सुल्तानपुर। ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री लगातार परेशान हैं। देहरादून से हावड़ा जाने वाली उपासना डाउन एक्सप्रेस रविवार को तय समय से करीब आठ घंटे की देरी से रवाना की गई। इसके साथ सात प्रमुख ट्रेनें लेट होने से यात्री दिन भर परेशान रहे।
माल्दाटाउन से दिल्ली जाने वाली फरक्का अप एक्सप्रेस रविवार को तय समय से करीब एक घंटे की देरी से रवाना की गई। बेगमपुरा अप एक्सप्रेस भी तय समय से करीब एक घंटे विलंब से पहुंची। हावड़ा से जम्मूतवी तक जाने वाली हिमगिरि अप एक्सप्रेस का संचालन करीब दो घंटे की देरी से किया गया। सुहेलदेव अप एक्सप्रेस तय समय से करीब एक घंटे, बेगमपुरा डाउन सुपर फास्ट एक्सप्रेस तय समय से दो घंटे विलंबित रही। प्रमुख ट्रेनों के संचालन में विलंब से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।