सीतापुर। तहसील सदर में नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन पांच विधानसभा क्षेत्रों से छह उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें तीन सपा और दो भाजपा सहित एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन पत्र आरओ के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। तहसील परिसर के अंदर और बाहर पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात रहा। कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए परिसर में प्रवेश से पूर्व थर्मल स्क्रीनिंग की गई। प्रत्याशी व उनके प्रस्तावक मास्क लगाए रहे।
नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन शुक्रवार को तहसील सदर के विभिन्न कक्षों में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। विधानसभा क्षेत्र सदर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राधेश्याम जायसवाल ने अपने प्रस्तावकों के साथ रिटर्निंग अफसर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। इस विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी के पुत्र सचिन जायसवाल ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। महोली विधानसभा क्षेत्र से सपा के प्रत्याशी अनूप गुप्ता ने आरओ एसडीएम महोली पूनम भास्कर के समक्ष नामांकन पत्र जमा किया। उनके प्रस्तावक भी मौजूद रहे।
महमूदाबाद विधानसभा क्षेत्र से न्यायालय उप जिलाधिकारी न्यायिक के कक्ष संख्या दस में सपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह वर्मा ने आरओ एसडीएम महमूदाबाद दिव्या ओझा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी प्रकार हरगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश राही ने एसडीएम सदर कोर्ट में आरओ एसडीएम सदर अनिल कुमार के समक्ष नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। वह अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन के लिए पहुंचे।
सेवता विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्ञान तिवारी ने प्रस्तावकों के साथ आरओ अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम अजय कुमार के समक्ष दो सेट में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। इसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यालय जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। वहीं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय राजेंद्र गुप्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
27 जनवरी से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन चार विधानसभा क्षेत्रों से किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र नहीं दाखिल किया। विधानसभा क्षेत्र लहरपुर, बिसवां, सिधौली और विधानसभा क्षेत्र मिश्रिख से एक भी नामांकन पत्र नहीं दाखिल किया गया। यहां से प्रत्याशियों ने पर्चे लिए हैं।
सीतापुर। तहसील सदर में नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन पांच विधानसभा क्षेत्रों से छह उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें तीन सपा और दो भाजपा सहित एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन पत्र आरओ के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। तहसील परिसर के अंदर और बाहर पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात रहा। कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए परिसर में प्रवेश से पूर्व थर्मल स्क्रीनिंग की गई। प्रत्याशी व उनके प्रस्तावक मास्क लगाए रहे।
नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन शुक्रवार को तहसील सदर के विभिन्न कक्षों में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। विधानसभा क्षेत्र सदर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राधेश्याम जायसवाल ने अपने प्रस्तावकों के साथ रिटर्निंग अफसर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। इस विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी के पुत्र सचिन जायसवाल ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। महोली विधानसभा क्षेत्र से सपा के प्रत्याशी अनूप गुप्ता ने आरओ एसडीएम महोली पूनम भास्कर के समक्ष नामांकन पत्र जमा किया। उनके प्रस्तावक भी मौजूद रहे।
महमूदाबाद विधानसभा क्षेत्र से न्यायालय उप जिलाधिकारी न्यायिक के कक्ष संख्या दस में सपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह वर्मा ने आरओ एसडीएम महमूदाबाद दिव्या ओझा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी प्रकार हरगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश राही ने एसडीएम सदर कोर्ट में आरओ एसडीएम सदर अनिल कुमार के समक्ष नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। वह अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन के लिए पहुंचे।
सेवता विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्ञान तिवारी ने प्रस्तावकों के साथ आरओ अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम अजय कुमार के समक्ष दो सेट में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। इसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यालय जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। वहीं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय राजेंद्र गुप्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
27 जनवरी से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन चार विधानसभा क्षेत्रों से किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र नहीं दाखिल किया। विधानसभा क्षेत्र लहरपुर, बिसवां, सिधौली और विधानसभा क्षेत्र मिश्रिख से एक भी नामांकन पत्र नहीं दाखिल किया गया। यहां से प्रत्याशियों ने पर्चे लिए हैं।