अब ज्यादा दूर नहीं लगाई जाएगी सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी
- निरीक्षण में होती है परेशानी, बोर्ड परीक्षा के लिए विभागीय तैयारी हुई तेजी
संवाद न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थनगर। बोर्ड की परीक्षा में इस बार सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी नजदीक लगाने का निर्णय लिया गया है, जिससे उन्हें केंद्र का निरीक्षण करने में परेशानी न हो। बीते वर्ष की परीक्षाओं में 40-50 किलोमीटर की दूरी पर ड्यूटी लगा देने से उन्हें जाने में परेशानी होती थी। साथ ही ड्यूटी नहीं करने की शिकायतें आती थीं। इसलिए इस बार नियम में बदलाव किया गया है। इससे वह आसानी से ड्यूटी कर सकेंगे।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी से होना सुनिश्चित है। बोर्ड परीक्षा को सकुशल और नकविहीन संपन्न कराए जाने को लेकर विभागीय तैयारी तेज हो गई। ड्यूटी संबंधित डाटा तैयार किया जा रहा है। इस बार ड्यूटी लगाए जाने में बड़ा बदलाव करने की कवायद शुरू हुई है।
बीते वर्ष में हुई परीक्षा में सेक्टर मजिस्ट्रेट को परीक्षा के डेढ़ से दो घंटे के बीच मोबाइल पर मैसेज के जरिए जानकारी दी जाती थी। वह भी 40 से 50 किलोमीटर दूर। एक नजीर के तौर पर उसका ब्लॉक के बीडीओ को जोगिया या उसका क्षेत्र में लगाने के बजाए इटवा और डुमरियागंज भेज दिया जाए। जिसकी दूरी कम से कम 50 किलोमीटर होगी। ऐसे में डेढ़ से दो घंटे में उन्हें पहुंचने में परेशानी होती थी। इस वजह से कई लोग ड्यूटी छोड़ देते थे, ऐसा मामला सामने आता था। वहीं निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा पर संकट था। इन समस्याओं को देखते हुए मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाए जाने में बदलाव किया गया है।
अब उनके करीब में ड्यूटी लगाई जाएगी। बहुत होगा तो बगल के ब्लॉक क्षेत्र में ड्यूटी लगा दी जाएगी। यह इसलिए किया जाएगा, जिससे संबंधित अधिकारी परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करके अपने कार्यालय में भी बैठ सकें। इससे निरीक्षण व्यवस्था सही रहेगी। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नरायन मौर्य ने बताया कि मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई जाने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। शासन के मंशानुसार नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराया जाएगा।