मंदबुद्धि बड़े भाई की पिटाई से छोटे भाई की मौत
जमुनहा (श्रावस्ती)। मंदबुद्धि बड़े भाई की पिटाई से मंगलवार छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई। मामला मलहीपुर थाना क्षेत्र के मध्यनगरा का है। दोनों भाइयों में मक्का तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था।
मध्यनगरा निवासी विजय प्रताप वर्मा (32) मंद बुद्धि है। मंगलवार को वह अपने खेत में ही मक्के की बाली तोड़ रहा था। कच्चा मक्का तोड़ने पर उसके छोटे भाई विजय कुमार वर्मा (27) ने उसे कच्चा मक्का तोड़ने से मना किया। इस बात को लेकर दोनों भाइयों में वाद विवाद होने लगा। अचानक मंदबुद्धि विजय प्रताप वर्मा ने छोटे भाई को पकड़ कर उसकी कनपटी पर घूंसों से वार करना शुरू कर दिया। इस दौरान विजय ने छोटे भाई की कनपटी पर इतना मारा कि वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर गया। घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो वह मौके पर पहुंचे तो वहां छोटे भाई विजय कुमार वर्मा की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा मल्हीपुर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी विजय प्रताप वर्मा को गिरफ्तार कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विदित हो कि आरोपी व मृतक के माता पिता की मृत्यु पवहले ही हो चुकी है। इस संबंध में थाना प्रभारी मल्हीपुर अखिलेश कुमार बताते हैं कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चल सकेगा।