{"_id":"66-57908","slug":"Sant-kabir-nagar-57908-66","type":"story","status":"publish","title_hn":"47,132 \u0917\u0930\u0940\u092c \u092d\u0940 \u092a\u093e\u090f\u0902\u0917\u0947 \u092c\u0940\u092a\u0940\u090f\u0932 \u0926\u0930 \u092a\u0930 \u0905\u0928\u093e\u091c","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
47,132 गरीब भी पाएंगे बीपीएल दर पर अनाज
Sant kabir nagar
Published by:
Updated Fri, 25 Jan 2013 05:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
संतकबीरनगर। बीपीएल एवं अंत्योदय कार्ड से वंचित जनपद के 47,132 गरीबों को भी अब बीपीएल दर पर अनाज मिलेगा। शासन की मंशा के अनुरूप लक्ष्मीबाई पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना और विकलांग पेंशन योजना के लाभार्थ्यों में से ऐसे गरीब लाभार्थियों का चयन किया गया है, जो बीपीएल एवं अंत्योदय कार्ड से वंचित थे। डीएम ने चयनित नामों की सूची पर अपनी मुहर लगा दी है। कोटेदारों को निर्देश दिए गए हैं कि ब्लॉकों से प्राप्त सूची के आधार पर रोस्टर के मुताबिक निर्धारित मात्रा में अतिरिक्त बीपीएल वालों में अनाज का वितरण करें।
शासन की मंशा के अनुसार अतिरिक्त बीपीएल की जो सूची जनपद में तैयार की गई है, उसमें 47,132 लाभार्थी शामिल हैं। खलीलाबाद ब्लाक में 3,890, बघौली में 6,265, सेमरियावां में 6,018, नाथनगर में 5,966, हैंसर में 5,117, पौली में 1,932, मेंहदावल में 4,835, सांथा में 4,591, बेलहर कला में 4,517 लाभार्थी शामिल हैं। जबकि शहरी क्षेत्र के नगरपालिका खलीलाबाद में 1,826, नगरपंचायत मगहर में 781, हरिहरपुर में 369 और मेंहदावल में 1025 लाभार्थी चयनित किए गए हैं। डीएम ने समानुपातिक आधार पर निर्धारित क्रम में खंड विकास अधिकारी के जरिए रानी लक्ष्मी बाई पेंशन योजना के तहत चयनित लाभार्थी, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन के वे लाभार्थी जिनके पास बीपीएल या अंत्योदय के कार्ड उपलब्ध नहीं हैं, उन्हें प्राथमिकता देते हुए एपीएल के पुराने कार्डों पर अतिरिक्त बीपीएल लाभार्थ्यों को मुद्रांकित करते हुए चयनित किया गया हैं। जिला पूर्ति कार्यालय से ग्राम पंचायतवार कोटेदारों को चिह्नित लाभार्थियों की संख्या के आधार पर माह फरवरी 2013 के अनाज का आवंटन भी कर दिया गया हैं। कोटेदार अनाज का उठान भी शुरू कर दिए हैं। शासन ने जनवरी, फरवरी और मार्च के अनाज का आवंटन कर दिया है। फरवरी महीने में रोस्टर के हिसाब से चिह्नित इन अतिरिक्त बीपीएल वालों को 15 किलो गेहूं और 20 किलो चावल दिया जाएगा।
उचित दर विक्रेता उठाए गए अनाज के स्टॉक को अपनी अभिरक्षा में रखेंगे। ब्लॉकों से प्राप्त चयनित लाभार्थियों की सूची के अनुसार ही उठाए गए अनाज का वितरण लाभार्थियों में मानक के अनुसार रोस्टर पर करेंगे। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता और अनियमितता पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अशोक कुमार यादव, डीएसओ
संतकबीरनगर। बीपीएल एवं अंत्योदय कार्ड से वंचित जनपद के 47,132 गरीबों को भी अब बीपीएल दर पर अनाज मिलेगा। शासन की मंशा के अनुरूप लक्ष्मीबाई पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना और विकलांग पेंशन योजना के लाभार्थ्यों में से ऐसे गरीब लाभार्थियों का चयन किया गया है, जो बीपीएल एवं अंत्योदय कार्ड से वंचित थे। डीएम ने चयनित नामों की सूची पर अपनी मुहर लगा दी है। कोटेदारों को निर्देश दिए गए हैं कि ब्लॉकों से प्राप्त सूची के आधार पर रोस्टर के मुताबिक निर्धारित मात्रा में अतिरिक्त बीपीएल वालों में अनाज का वितरण करें।
शासन की मंशा के अनुसार अतिरिक्त बीपीएल की जो सूची जनपद में तैयार की गई है, उसमें 47,132 लाभार्थी शामिल हैं। खलीलाबाद ब्लाक में 3,890, बघौली में 6,265, सेमरियावां में 6,018, नाथनगर में 5,966, हैंसर में 5,117, पौली में 1,932, मेंहदावल में 4,835, सांथा में 4,591, बेलहर कला में 4,517 लाभार्थी शामिल हैं। जबकि शहरी क्षेत्र के नगरपालिका खलीलाबाद में 1,826, नगरपंचायत मगहर में 781, हरिहरपुर में 369 और मेंहदावल में 1025 लाभार्थी चयनित किए गए हैं। डीएम ने समानुपातिक आधार पर निर्धारित क्रम में खंड विकास अधिकारी के जरिए रानी लक्ष्मी बाई पेंशन योजना के तहत चयनित लाभार्थी, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन के वे लाभार्थी जिनके पास बीपीएल या अंत्योदय के कार्ड उपलब्ध नहीं हैं, उन्हें प्राथमिकता देते हुए एपीएल के पुराने कार्डों पर अतिरिक्त बीपीएल लाभार्थ्यों को मुद्रांकित करते हुए चयनित किया गया हैं। जिला पूर्ति कार्यालय से ग्राम पंचायतवार कोटेदारों को चिह्नित लाभार्थियों की संख्या के आधार पर माह फरवरी 2013 के अनाज का आवंटन भी कर दिया गया हैं। कोटेदार अनाज का उठान भी शुरू कर दिए हैं। शासन ने जनवरी, फरवरी और मार्च के अनाज का आवंटन कर दिया है। फरवरी महीने में रोस्टर के हिसाब से चिह्नित इन अतिरिक्त बीपीएल वालों को 15 किलो गेहूं और 20 किलो चावल दिया जाएगा।
उचित दर विक्रेता उठाए गए अनाज के स्टॉक को अपनी अभिरक्षा में रखेंगे। ब्लॉकों से प्राप्त चयनित लाभार्थियों की सूची के अनुसार ही उठाए गए अनाज का वितरण लाभार्थियों में मानक के अनुसार रोस्टर पर करेंगे। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता और अनियमितता पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अशोक कुमार यादव, डीएसओ