चिलकाना। टोडरपुर मिल मैदान पर आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। क्रिकेट लीग का उद्घाटन चौकी इंचार्ज टोडरपुर राजेंद्र गिरी द्वारा फीता काटकर किया गया।
क्रिकेट लीग में 12 टीमें भाग ले रही हैं। पहले दिन दो मैच खेले गए। पहले मैच में टोडरपुर की टीम ने बेहट की टीम के खिलाफ 119 रन बनाए। जवाब में बेहट की टीम 116 रन बनाकर 3 रन से हार गई। दूसरा मुकाबला भी टोडरपुर टीम तथा पठेड़ की टीम के बीच हुआ। जिसमें टोडरपुर की टीम ने 120 रन बनाए। जवाब में पठेड़ की टीम 60 रन ही बना पाई। मैच में अंपायर का दायित्व चौधरी सलमान तथा नौशाद ने निभाया। स्कोरिंग मुदस्सिर ने की। इस दौरान चौधरी मुबारिक प्रधान, राव आमिर, राहुल तोमर, गुरमेल चौधरी, मोहित गुज्जर, मनोज सैनी, आदेश सैनी, सागर कांबोज, सलमान पवार आदि मौजूद रहे। संवाद