लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Saharanpur News ›   Saharanpur Double Murder Case: The police could not disclose and the last rites were performed in gloomy atmosphere

डबल मर्डर केस: गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार, अपराधियों की कुंडली खंगाल रही पुलिस, जल्द होगा खुलासा

अमर उजाला ब्यूरो, सहारनपुर Published by: कपिल kapil Updated Fri, 19 Nov 2021 10:02 PM IST
सार

सहारनपुर में हुई दो भाइयों की हत्या का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है। पुलिस सक्रिय अपराधियों की कुंडली खंगाल रही है। जल्द ही पुलिस इस डबल मर्डर केस का खुलासा कर सकती है।

दो भाइयों की हत्या का मामला।
दो भाइयों की हत्या का मामला। - फोटो : amar ujala

विस्तार

सहारनपुर जिले के गांव मोहनपुरा में देवस्थान पर पूजा करने गए सगे भाई पुन्नू व लीलू भगत की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस कई लाइनों पर काम कर रही है। हत्यारों के करीबी होने की आशंका है। दोनों भाइयों के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी पुलिस खंगाली है, लेकिन पुलिस की तीनों टीमों के हाथ अभी कोई अहम सुराग नहीं लगे हैं। 



शुक्रवार को पुलिस टीमें पड़ताल में जुटी रही। इसके साथ ही घटना के समय क्षेत्र में सक्रिय रहे फोन नंबर की सूची टेलीकॉम कंपनियों से मंगवाई है। सूत्रों के मुताबिक वारदात के समय 500 से मोबाइल फोन नंबर सक्रिय थे, जिनके आधार पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की है। वहीं, दोनों भाईयों ने कई लोगों के पैसे भी देने थे। पुलिस लेनदेन और तंत्रमंत्र के विवाद में हत्या होने की दिशा में काम कर रही है। वारदात के खुलासे को रिश्तेदारों व ग्रामीणों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाई गई है। 


सक्रिय अपराधियों की कुंडली खंगाल रही पुलिस 
पुलिस जिले में सक्रिय रहे अपराधियों की कुंडली भी खंगाल रही है। जेल से कुछ दिन पूर्व ही छूटकर आए अपराधियों को बारे में भी पता लगाया जा रहा है। शुरूआती जांच में पुलिस को लग रहा है कि सुपारी देकर दोनों भाइयों की हत्या कराई गई है। पुलिस के लिए वारदात का खुलासा करना चुनौती बना है।

यह भी पढ़ें: मर्डर की तस्वीरें: सराफ को दिनदहाड़े चाकू से गोदकर मार डाला, सामने आई अनैतिक संबंध की बात, खौफनाक है वारदात

गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार, परिजनों मचा कोहराम 
बृहस्पतिवार की देर रात दोनों भाइयों के शवों का अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में हुआ। दोनों भाइयों की अंतिम यात्रा में आसपास के गांव के लोग भी शामिल हुए। दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। दोनों की पत्नी और पुत्रियां कई बार बेहोश होकर गिर गई। शवयात्रा में शामिल सभी लोगों की आंखों से आंसू निकल गए। दोनों भाइयों की एक साथ अर्थी उठने पर परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। श्मशान में पुन्नू भगत को उनके पुत्र उत्कृष और लीलू भगत भतीजे गौतम ने मुखाग्नि दी। इस दौरान कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, विधायक किरत सिंह, जिला पंचायत सदस्य सुशील, रामदास सैनी, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि ऋषिपाल चौधरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नक्षत्रपाल सिंह, पूर्व प्रधान संजय, प्रधान महिपाल सिंह, प्रधान संजय सहित कई लोगों ने पीड़ित परिवार की ढांढस बंधाई। 

यह था मामला 
गांव मोहनपुर निवासी सगे भाई पुन्नू भगत व लीलू भगत ज्योतिषी थे। बृहस्पतिवार की सुबह अपने खेत पर बने देव स्थान व बागड़धाम पर रोजाना की तरह पूजा करने गए थे। उस समय अज्ञात आरोपियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। शरीर पर धारदार हथियारों के निशान भी मिले थे। हत्या किसने और किस वजह से की है, इस बारे में परिजनों को भी किसी पर शक नहीं है।

यह भी पढ़ें: यूपी में ताबड़तोड़ हत्याएं: मंत्री और अफसरों के दावों की खुल रही पोल, हाईवे पर हो रहे दिनदहाड़े कत्ल, सबूत हैं ये तस्वीरें 

पुलिस की तीन टीमें वारदात के खुलासे के लिए लगी हैं। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। - आकाश तोमर, एसएसपी 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;