Hindi News
›
Uttar Pradesh
›
Saharanpur News
›
Saharanpur Double Murder Case: The police could not disclose and the last rites were performed in gloomy atmosphere
{"_id":"6197d1818c9222068c5054f9","slug":"saharanpur-double-murder-case-the-police-could-not-disclose-and-the-last-rites-were-performed-in-gloomy-atmosphere","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"डबल मर्डर केस: गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार, अपराधियों की कुंडली खंगाल रही पुलिस, जल्द होगा खुलासा","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
डबल मर्डर केस: गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार, अपराधियों की कुंडली खंगाल रही पुलिस, जल्द होगा खुलासा
अमर उजाला ब्यूरो, सहारनपुर
Published by: कपिल kapil
Updated Fri, 19 Nov 2021 10:02 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
सहारनपुर में हुई दो भाइयों की हत्या का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है। पुलिस सक्रिय अपराधियों की कुंडली खंगाल रही है। जल्द ही पुलिस इस डबल मर्डर केस का खुलासा कर सकती है।
सहारनपुर जिले के गांव मोहनपुरा में देवस्थान पर पूजा करने गए सगे भाई पुन्नू व लीलू भगत की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस कई लाइनों पर काम कर रही है। हत्यारों के करीबी होने की आशंका है। दोनों भाइयों के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी पुलिस खंगाली है, लेकिन पुलिस की तीनों टीमों के हाथ अभी कोई अहम सुराग नहीं लगे हैं।
शुक्रवार को पुलिस टीमें पड़ताल में जुटी रही। इसके साथ ही घटना के समय क्षेत्र में सक्रिय रहे फोन नंबर की सूची टेलीकॉम कंपनियों से मंगवाई है। सूत्रों के मुताबिक वारदात के समय 500 से मोबाइल फोन नंबर सक्रिय थे, जिनके आधार पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की है। वहीं, दोनों भाईयों ने कई लोगों के पैसे भी देने थे। पुलिस लेनदेन और तंत्रमंत्र के विवाद में हत्या होने की दिशा में काम कर रही है। वारदात के खुलासे को रिश्तेदारों व ग्रामीणों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाई गई है।
सक्रिय अपराधियों की कुंडली खंगाल रही पुलिस
पुलिस जिले में सक्रिय रहे अपराधियों की कुंडली भी खंगाल रही है। जेल से कुछ दिन पूर्व ही छूटकर आए अपराधियों को बारे में भी पता लगाया जा रहा है। शुरूआती जांच में पुलिस को लग रहा है कि सुपारी देकर दोनों भाइयों की हत्या कराई गई है। पुलिस के लिए वारदात का खुलासा करना चुनौती बना है।
गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार, परिजनों मचा कोहराम
बृहस्पतिवार की देर रात दोनों भाइयों के शवों का अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में हुआ। दोनों भाइयों की अंतिम यात्रा में आसपास के गांव के लोग भी शामिल हुए। दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। दोनों की पत्नी और पुत्रियां कई बार बेहोश होकर गिर गई। शवयात्रा में शामिल सभी लोगों की आंखों से आंसू निकल गए। दोनों भाइयों की एक साथ अर्थी उठने पर परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। श्मशान में पुन्नू भगत को उनके पुत्र उत्कृष और लीलू भगत भतीजे गौतम ने मुखाग्नि दी। इस दौरान कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, विधायक किरत सिंह, जिला पंचायत सदस्य सुशील, रामदास सैनी, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि ऋषिपाल चौधरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नक्षत्रपाल सिंह, पूर्व प्रधान संजय, प्रधान महिपाल सिंह, प्रधान संजय सहित कई लोगों ने पीड़ित परिवार की ढांढस बंधाई।
यह था मामला
गांव मोहनपुर निवासी सगे भाई पुन्नू भगत व लीलू भगत ज्योतिषी थे। बृहस्पतिवार की सुबह अपने खेत पर बने देव स्थान व बागड़धाम पर रोजाना की तरह पूजा करने गए थे। उस समय अज्ञात आरोपियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। शरीर पर धारदार हथियारों के निशान भी मिले थे। हत्या किसने और किस वजह से की है, इस बारे में परिजनों को भी किसी पर शक नहीं है।
पुलिस की तीन टीमें वारदात के खुलासे के लिए लगी हैं। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। - आकाश तोमर, एसएसपी
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।