लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Saharanpur News ›   Police has arrested three miscreants in an encounter after looted the businessman in Saharanpur

सहारनपुर में मुठभेड़: व्यापारी से 1.62 लाख लूटने वाले तीन बदमाश दबोचे, असलाह बरामद

अमर उजाला ब्यूरो, सहारनपुर Published by: कपिल kapil Updated Tue, 21 Dec 2021 08:36 PM IST
सार

सहारनपुर में व्यापारी से लूट करने वाले तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। तीनों बदमाशों के पास से असलहा और 70 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार - फोटो : amar ujala

विस्तार

सहारनपुर में हथियारों के बल पर व्यापारी से 1.62 लाख की नकदी लूटने वाले तीन बदमाशों को क्राइम ब्रांच और थाना सरसावा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 70 हजार की नकदी व हथियार बरामद हुए है। 



एसपी सिटी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि जनपद शामली के गांव बंतीखेड़ा निवासी व्यापारी कमलजीत पुत्र प्रवीण कुमार से 23 नवंबर को थाना सरसावा क्षेत्र में गांव जगहेता के जंगल में चार बदमाशों ने हथियारों के बल पर 1.62 लाख की नगदी से भरा बैग लूट लिया था। बैग में जरूरी दस्तावेज भी थे। विरोध करने पर बदमाशों ने तमंचे से फायर भी किया था। रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को लगाया था। 


यह भी पढ़ें: टूट गए जिंदगी के वादे: जिनके साथ लिए सात फेरे, उन्हीं को उतारा मौत के घाट, खौफनाक हैं दो विवाहिता के मर्डर की कहानियां

वहीं सोमवार की रात क्राइम ब्रांच और सरसावा पुलिस ने गांव कुम्हारहेड़ा के जंगल से मुठभेड़ के बाद नीटू पुत्र अतर सिंह, पोपीन पुत्र शिवपाल निवासी गांव सुनेहटी कोतवाली देवबंद व पदम पुत्र इंद्रपाल निवासी गांव कुम्हारहेड़ा थाना सरसावा को गिरफ्तार किया, जबकि मौके से आरोपियों का एक साथी भागने में कामयाब रहा। 

यह भी पढ़ें: एक्सक्लूसिव रिपोर्ट: चौंकाने वाला खुलासा, कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोग होने लगे जिंदा, पढ़िए क्या है पूरा मामला 

पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 70,500 रुपये, एक बाइक, दो तमंचे, एक चाकू बरामद किया है। आरोपियों ने व्यापारी से लूट करना स्वीकार किया है। एसपी सिटी का कहना है कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास है। आरोपी लूट के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं। इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;