{"_id":"596d07ba4f1c1b7f458b4771","slug":"61500317626-saharanpur-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u091a\u0902\u0926\u094d\u0930\u0936\u0947\u0916\u0930 \u0938\u0947 \u091c\u0947\u0932 \u092e\u0947\u0902 \u092e\u093f\u0932\u0928\u0947 \u0915\u0940 \u0907\u091c\u093e\u091c\u0924 \u092e\u093e\u0902\u0917\u0940","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
चंद्रशेखर से जेल में मिलने की इजाजत मांगी
Updated Tue, 18 Jul 2017 12:23 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
चंद्रशेखर से जेल में मिलने की इजाजत मांगी
सहारनपुर। नौ मई की घटना का मुख्य आरोपी भीम आर्मी भारत एकता मिशन का संस्थापक चंद्रशेखर रावण जेल में है। चंद्रशेखर से जेल में केवल परिजन ही मिल सकते हैं। इसे लेकर भीम आर्मी पदाधिकारियों में रोष है। सोमवार को डीएम से मिलने पहुंचे महक सिंह, अजय गौतम, रोबिन गौतम, सूरज गौतम, राहुल सिंह का कहना है कि अन्य कैदियों और बंदियों की तरह चंद्रशेखर से भी सबको मिलने की इजाजत होनी चाहिए। करीब एक महीने से चंद्रशेखर को किसी से मिलने नहीं दिया है, जो गलत है। उन्होंने मुचलका राशि एक लाख से घटाकर पांच हजार करने की मांग भी की। मिलने वालों में नीटू, सुखविंदर सिंह, विशाल, बादल, अरविश कुमार, रोहित राज गौतम, टिंकू कपिल आदि शामिल रहे।
चंद्रशेखर से जेल में मिलने की इजाजत मांगी
सहारनपुर। नौ मई की घटना का मुख्य आरोपी भीम आर्मी भारत एकता मिशन का संस्थापक चंद्रशेखर रावण जेल में है। चंद्रशेखर से जेल में केवल परिजन ही मिल सकते हैं। इसे लेकर भीम आर्मी पदाधिकारियों में रोष है। सोमवार को डीएम से मिलने पहुंचे महक सिंह, अजय गौतम, रोबिन गौतम, सूरज गौतम, राहुल सिंह का कहना है कि अन्य कैदियों और बंदियों की तरह चंद्रशेखर से भी सबको मिलने की इजाजत होनी चाहिए। करीब एक महीने से चंद्रशेखर को किसी से मिलने नहीं दिया है, जो गलत है। उन्होंने मुचलका राशि एक लाख से घटाकर पांच हजार करने की मांग भी की। मिलने वालों में नीटू, सुखविंदर सिंह, विशाल, बादल, अरविश कुमार, रोहित राज गौतम, टिंकू कपिल आदि शामिल रहे।