रामपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल सैनी बृहस्पतिवार को अजीतपुर, पसियापुर, पंजाब नगर, मंडोली, चपटा गांव और मिलक इच्छाराम में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। उन्होंने लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खातों में दो-दो हजार रुपये पहुंचाए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनवाने के लिए आर्थिक मदद की, हर घर शौचालय के लिए 12 हजार रुपये खाते में डाले। महिलाओं को गैस सिलिंडर दिलवाने का काम किया और अन्य योजनाओं के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोग लाभान्वित हुए। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लाल सैनी, लक्ष्मी सैनी, पन्ना लाल सैनी, देवेंद्र सैनी, राजपाल सैनी, प्रेमपाल सैनी, राजपाल सैनी, विशाल सैनी, गंगाराम सैनी, पप्पू सैनी और अजय सैनी के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। ब्यूरो