बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में शिक्षकों की लेटलतीफी बुधवार को एक छात्रा की मौत का कारण बन गई। कुंडा इलाके के प्राथमिक स्कूल बानेमऊ में बुधवार को समय पर शिक्षकों के न पहुंचने पर स्कूल बंद था। कुछ बच्चे गेट पकड़कर झूलने लगे। इस दौरान अचानक गेट भरभराकर ढह गया। हादसे में कक्षा तीन की छात्रा वंदना (8) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चे घायल हो गए। मामले में स्कूल के हेडमास्टर को निलंबित कर दिया गया है।
कुंडा कोतवाली के बानेमऊ प्राथमिक विद्यालय में बुधवार की सुबह साढ़े सात ताला लटक रहा था। बच्चे पढ़ने के लिए पहुंचे तो स्कूल का गेट बंद था। थोड़ी देर बाद पहुंचे कक्षा पांच के छात्र प्रिंस ने बंद गेट का ताला खोला, जिसके बाद बच्चे भीतर चले गए। साढ़े सात बजे तक हेडमास्टर व शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे थे।
एसडीएम और बीएसए मौके पर पहुंचे
इस दौरान स्कूल पहुंची गांव के अशोक की बेटी कक्षा तीन की छात्रा वंदना गेट पर ही रुक गई। उसके साथ छात्रा अंशिका (8) व उसका भाई ऋषभ (5) भी था। वंदना गेट पकड़कर झूलने लगी। अचानक पिलर के साथ गेट ढह गया। इससे तीनों उसके नीचे दब गए। शोरशराबा सुनकर गांव के लोग दौड़ पड़े।
तीनों बच्चों को लेकर ग्रामीण सीएचसी कुंडा पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने वंदना को मृत घोषित कर लिया। अंशिका व ऋषभ को अस्पताल में भर्ती कर लिया। एसडीएम कुंडा, बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह, खंड शिक्षाधिकारी कुंडा घटनास्थल पर पहुंचे। वहां मौजूद ग्रामीणों ने पिलर निर्माण को लेकर गंभीर आरोप लगाए।
विस्तार
बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में शिक्षकों की लेटलतीफी बुधवार को एक छात्रा की मौत का कारण बन गई। कुंडा इलाके के प्राथमिक स्कूल बानेमऊ में बुधवार को समय पर शिक्षकों के न पहुंचने पर स्कूल बंद था। कुछ बच्चे गेट पकड़कर झूलने लगे। इस दौरान अचानक गेट भरभराकर ढह गया। हादसे में कक्षा तीन की छात्रा वंदना (8) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चे घायल हो गए। मामले में स्कूल के हेडमास्टर को निलंबित कर दिया गया है।
कुंडा कोतवाली के बानेमऊ प्राथमिक विद्यालय में बुधवार की सुबह साढ़े सात ताला लटक रहा था। बच्चे पढ़ने के लिए पहुंचे तो स्कूल का गेट बंद था। थोड़ी देर बाद पहुंचे कक्षा पांच के छात्र प्रिंस ने बंद गेट का ताला खोला, जिसके बाद बच्चे भीतर चले गए। साढ़े सात बजे तक हेडमास्टर व शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे थे।