लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pilibhit News ›   Traders kept Bisalpur market closed, protested

शाहजहांपुर रेल मार्ग पर ट्रेन चलाने के लिए व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया धरना

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Sun, 26 Jun 2022 12:42 AM IST
बीसलपुर के मुख्य बाजार में दुकान न खुलने से पसरा सन्नाटा। संवाद
बीसलपुर के मुख्य बाजार में दुकान न खुलने से पसरा सन्नाटा। संवाद - फोटो : PILIBHIT
बीसलपुर (पीलीभीत)। पीलीभीत और शाहजहांपुर के बीच ट्रेन का संचालन शुरू करने और बीसलपुर रेलवे स्टेशन से कोयले का भंडारण के लिए बना डिपो हटाने की मांग को लेकर शनिवार को बीसलपुर आंदोलित हो गया। व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया। नगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों ने तहसील मुख्यालय पांच घंटे धरना दिया। एसडीएम व रेलवे के अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है। इधर, व्यापारियों ने एलान किया है कि उनकी मांग पूरी न हुई तो वे रेलवे ट्रैक पर आंदोलन करेंग। पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रामसरन वर्मा भी प्रदर्शन में भाग लिया।

पीलीभीत से शाहजहांपुर की रेल लाइन में अमान परिवर्तन का काम अगस्त 2021 में पूरा हो गया था। इसके बाद माल गाड़ी भी चला दी गई। बरेली शाहजहांपुर रेल मार्ग पर काम के वक्त इसी ट्रैक से सुपर फास्ट यात्री ट्रेनें गुजार दी गईं लेकिन पीलीभीत और शाहजहांपुर के लिए यात्री गाड़ियों का संचालन शुरू नहीं किया। इसके लिए लोगों ने कईक् बार मांग उठाई और ज्ञापन दिए। जब अधिकारियों ने नहीं सुनी तो शुक्रवार को व्यापारी आंदोलित हो गए। आम लोग उनके साथ जुड़ गए। व्यापारियों ने बंद का एलान किया तो मात्र 24 घंटे में जनसमर्थन जुटने लगा।

एलान के मुताबिक व्यापारियों ने शनिवार को बीसलपुर का बाजार बंद कराया। बंदी को सफल बनाने के लिए व्यापारियों ने शुक्रवार को दिन भर जनसंपर्क किया। शनिवार सुबह नौ बजे से पैदल भ्रमण किया। जब बंदी सुनिश्चित हो गई तो दिन में 11 बजे से तहसील मुख्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया। रेलवे के सेक्सशन इंजीनियर और उप जिलाधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे। व्यापारियों से वार्ता की।
व्यापारियों ने ट्रेनों का संचालन शुरू करने और कोल डिपो हटाने की मांग उठाई। अधिकारियों की ओर से 15 जुलाई तक कोल डिपो हटवाने और 31 जुलाई तक ट्रेनों का संचालन शुरू कराने का आश्वासन दिया गया। शाम पौने चार बजे आश्वासन पर धरना तो खत्म हो गया लेकिन नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश चंद्र मित्तल ने स्पष्ट एलान किया कि अगर कोल डिपो नहीं हटा तो 16 जुलाई से रेलवे ट्रैक पर धरना शुरू करेंगे। मालगाड़ी से कोयला नहीं उतरने देंगे। ट्रेन नहीं चलने पर पहली अगस्त से रेलवे ट्रैक पर आंदोलन होगा।
रेलवे के सेक्शन इंजीनियर आए थे। मैंने फोन पर एडीआरएम से बातचीत की, जिसमें एडीआरएम ने 15 जुलाई तक डिपो को हटवाने का आश्वासन दिया और 31 जुलाई तक सवारी गाड़ी को चलाने का प्रयास करने की बात कही है। आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया। अगर मांगें पूरी नहीं की गई तो एक अगस्त से फिर से धरना शुरू किया जाएगा। -रामसरन वर्मा, पूर्व मंत्री
कोल डिपो की वजह से पूरा बीसलपुर परेशान है। एक दिन में दो माल गाड़ियों से कोयला उतरता है और इसे चीनी मिलों को भेजा जाता है। दिनभर डंपर दौड़ते हैं। कोयला उड़ता है तो प्रदूषण फैलता है। दूसरी मांग ट्रेन संचालन की है। ट्रेन न चलने से हमें पीलीभीत और शाहजहांपुर आने जाने में रोजाना की दिक्कत है। लखनऊ से कनेक्टिविटी टूटी हुई है। -राकेश मित्तल, अध्यक्ष, नगर उद्योग व्यापार मंडल, बीसलपुर

धरने को संबोधित करते पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा। संवाद

धरने को संबोधित करते पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा। संवाद- फोटो : PILIBHIT

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;