बीसलपुर। कोतवाली पुलिस ने विवाहिता के अपहरण और उससे सामूहिक दुष्कर्म के मामले के मामले में नामजद मुख्य आरोपी को गुरुवार को बिलसंडा नहर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद विवाहिता के पिता ने राष्ट्रपति से की गई सपरिवार इच्छा मृत्यु की अनुमति देने की मांग वापस ले ली है।
नगर की एक विवाहिता का आठ जून को कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था। विवाहिता 10 जून को किसी तरह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूट आई थी। इस मामले में विवाहिता के पिता की ओर से 12 जून को कोतवाली में अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। रिपोर्ट में थाना बिलसंडा क्षेत्र के गांव घुंघौरा निवासी अर्जुन, लालाराम और बदायूं के थाना दातागंज क्षेत्र के गांव जयपालपुर निवासी संजीव को नामजद किया गया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो विवाहिता के पिता ने 15 जुलाई को राष्ट्रपति को पत्र भेजकर इच्छामृत्यु की मांग की थी। इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने गुरुवार को नगर के बिलसंडा नहर तिराहे से मुख्य आरोपी गांव घुघौंरा निवासी अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया। एसएसआई इखित्यार हुसैन ने बताया कि अर्जुन को जेल भेज दिया गया है। बाकी दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। ब्यूरो