बरखेड़ा (पीलीभीत)। मामूली कहासुनी के बाद जारकल्लिया गांव में दो पक्षों के बीच लाठी डंडे चल गए। दोनों ओर से जमा हुए लोगों ने एक दूसरे पर हमला बोल दिया। इसमें छह लोग घायल हो गए। बरखेड़ा पुलिस ने एक पक्ष से मिली तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल परीक्षण कराकर जांच शुरू कर दी है। घटना बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है। बरखेड़ा थाना क्षेत्र के जारकल्लिया गांव निवासी लक्ष्मी देवी पुत्री रामकुमार आग तापने के लिए पत्ते इकट्ठा कर घर की तरफ जा रही थी। इस बीच थोड़ा कूड़ा गांव के ही ब्रह्मानंद की जगह पर गिर गया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। गाली गलौज से शुरू हुए विवाद ने कुछ देर में तूल पकड़ लिया और दोनों ओर से लोग जमा हो गए। इसके बाद लाठी डंडे से एक दूसरे पर हमला बोल दिया। घटना में एक पक्ष से ब्रह्मानंद, बाबूराम, दिनेश और दूसरे पक्ष से लक्ष्मी देवी, सावित्री और नैना को चोट आई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में यूपी 100 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी बरखेड़ा ले आई। इंस्पेक्टर बरखेड़ा एसके उपाध्याय ने बताया कि ब्रह्मानंद पक्ष से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जा रही है। दूसरे पक्ष ने कोई तहरीर अभी नहीं दी है।
बरखेड़ा (पीलीभीत)। मामूली कहासुनी के बाद जारकल्लिया गांव में दो पक्षों के बीच लाठी डंडे चल गए। दोनों ओर से जमा हुए लोगों ने एक दूसरे पर हमला बोल दिया। इसमें छह लोग घायल हो गए। बरखेड़ा पुलिस ने एक पक्ष से मिली तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल परीक्षण कराकर जांच शुरू कर दी है। घटना बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है। बरखेड़ा थाना क्षेत्र के जारकल्लिया गांव निवासी लक्ष्मी देवी पुत्री रामकुमार आग तापने के लिए पत्ते इकट्ठा कर घर की तरफ जा रही थी। इस बीच थोड़ा कूड़ा गांव के ही ब्रह्मानंद की जगह पर गिर गया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। गाली गलौज से शुरू हुए विवाद ने कुछ देर में तूल पकड़ लिया और दोनों ओर से लोग जमा हो गए। इसके बाद लाठी डंडे से एक दूसरे पर हमला बोल दिया। घटना में एक पक्ष से ब्रह्मानंद, बाबूराम, दिनेश और दूसरे पक्ष से लक्ष्मी देवी, सावित्री और नैना को चोट आई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में यूपी 100 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी बरखेड़ा ले आई। इंस्पेक्टर बरखेड़ा एसके उपाध्याय ने बताया कि ब्रह्मानंद पक्ष से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जा रही है। दूसरे पक्ष ने कोई तहरीर अभी नहीं दी है।