पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
इनामी आशू लंबू ने मुंबई में लूटा था करोड़ों का सोना
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना रोड से पीनना मार्ग पर पुलिस की गोलियों का निशाना बने एक लाख के इनामी आस मोहम्मद उर्फ आशू उर्फ लंबू ने साथियों के साथ मिलकर करीब तीन माह पूर्व मुंबई में सराफ से करोड़ों कीमत का सोना लूटा था। मुंबई पुलिस ने तीन दिन तक मुख्यालय पर रहकर लुुटेरों की सुरागरशी की थी, लेकिन उस समय शातिर लुटेरे हत्थे नहीं चढ़ पाए थे।
शहर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार देर रात करीब दो बजे बुढ़ाना रोड से पीनना मार्ग पर हुई मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश सरधना के पीरजादगान निवासी आस मोहम्मद उर्फ आशु उर्फ लंबू पुत्र अब्दुल हक उर्फ शरीफ को मार गिराया था। मुठभेड़ में सिपाही तस्लीम भी घायल हुआ था। लखटकिया आशू लंबू डकैती व लूट की वारदातों का स्पेशलिस्ट था, जिनमें से अधिकांश वारदातें उसने मुकीम काला गिरोह के सदस्यों के साथ अंजाम दी थीं। शहर कोतवाली पुलिस ने इनामी बदमाश के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की तो उसके द्वारा करीब तीन माह पूर्व मुंबई में सराफ से करोड़ों का सोना लूटे जाने की वारदात को अंजाम दिए जाने का भी खुलासा हुआ। एसएसआई अक्षय शर्मा ने बताया कि इनामी बदमाश ने लूट की उक्त वारदात को खालापार के एक चर्चित के साथ मिलकर अंजाम दी थी। जांच के दौरान जब मुंबई पुलिस को लूटकांड में मुजफ्फरनगर व सरधना के बदमाशों के शामिल होने की जानकारी मिली, तो यहां आकर उन्होंने गोपनीय रूप से जांच-पड़ताल भी की थी। करीब तीन दिन तक मुंबई पुलिस उक्त लुटेरों की तलाश में जिला मुख्यालय पर ही डेरा डाले रही थी, लेकिन उस समय शातिर लुटेरे भूमिगत होने के चलते पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके थे। एसएसआई ने बताया कि आस मोहम्मद पर उक्त लूटकांड में मुंबई पुलिस द्वारा इनाम घोषित किए जाने की भी जानकारी मिली है, जिसकी पुष्टि की जा रही है।