बहन की अंत्येष्टि में जा रहे भाई की हादसे में मौत
चरथावल (मुजफ्फरनगर)। बहन की मौत की खबर पाकर करनाल से कछौली गांव आ रहे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। कार में सवार दो लोगों को मामूली चोटें आई। परिजन बिना पुलिस कार्रवाई के शव करनाल ले गए।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव कछौली निवासी नेपाल की पत्नी शीला (50) की शुक्रवार को दिल्ली एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। महिला के शव को दिल्ली से रात में गांव लाया गया। मौत की खबर पाकर शीला के मायका करनाल जिले के गांव ऊचाना से तीन कार द्वारा परिजन शनिवार को होने वाली अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए कछौली आ रहे थे। शुक्रवार देर रात चरथावल थाना क्षेत्र के बिरालसी गांव से निकलने पर ईट भट्ठे के पास गति से चल रही कार के सामने अचानक सांड़ आ गया। कार से सांड़ टकराने पर लोगों की नींद टूटी। तीनों कारों में सबसे आगे चल रही कार को मृतका शीला के भाई दिनेश (45) चला रहे थे। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि दो अन्य लोगों को मामूली चोट आई। सूचना पर बिरालसी चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर घायल को जिला चिकित्सालय भिजवाया। नाजुक हालत में उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। गमजदा परिजनों ने मामले में कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की और बिना पोस्टमार्टम के शव करनाल के पैतृक गांव ले गए। हादसे के बाद हताश और परेशान परिजन अपने गांव लौट गए। इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि पीड़ित परिजनों ने हादसे की कोई खबर पुलिस को नहीं दी है।