मुरादाबाद। मानसून आने के एक महीने बाद हुई बारिश ने पिछली कमी तो पूरी कर ही दी, साथ ही 15 फीसदी अधिक पानी बरसाया है। मंडल में सबसे अधिक बारिश मुरादाबाद में हुई है। सोमवार को मुरादाबाद में मानसून की कुल बारिश 301 मिली मीटर हुई है। यह सामान्य से 15 फीसदी अधिक है। मंगलवार को भी दोपहर तीन बजे तक 30 मिली मीटर बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बुधवार और गुरुवार को बहुत हल्की बारिश है।
पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह का कहना है कि बुधवार को दस मिलीमीटर और गुरुवार को आठ मिलीमीटर बारिश का अनुमान है। यह हल्की बारिश कहीं-कहीं होगी। हवा जिस दिशा में जाएगी, उसमें ही होगी।
बाकी का क्षेत्र साफ रहेगा। आने वाले दिनों में मौसम सामान्य रहेगा। अभी फिलहाल बादल रहेंगे। जब धूप तेज होगी तो उमस बढ़ जाएगी। गुरुवार के बाद उमस हो सकती है। मंगलवार को दिनभर बारिश हुई। कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश होती रही। मंगलवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
एक जून 2021 से 19 जुलाई तक हुई बारिश मिलीमीटर में
जनपद कुल बारिश सामान्य बारिश
मुरादाबाद 301 261.4
बिजनौर 321.7 294.3
रामपुर 232.5 252.2
संभल 205.5 216.2
मुरादाबाद। मानसून आने के एक महीने बाद हुई बारिश ने पिछली कमी तो पूरी कर ही दी, साथ ही 15 फीसदी अधिक पानी बरसाया है। मंडल में सबसे अधिक बारिश मुरादाबाद में हुई है। सोमवार को मुरादाबाद में मानसून की कुल बारिश 301 मिली मीटर हुई है। यह सामान्य से 15 फीसदी अधिक है। मंगलवार को भी दोपहर तीन बजे तक 30 मिली मीटर बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बुधवार और गुरुवार को बहुत हल्की बारिश है।
पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह का कहना है कि बुधवार को दस मिलीमीटर और गुरुवार को आठ मिलीमीटर बारिश का अनुमान है। यह हल्की बारिश कहीं-कहीं होगी। हवा जिस दिशा में जाएगी, उसमें ही होगी।
बाकी का क्षेत्र साफ रहेगा। आने वाले दिनों में मौसम सामान्य रहेगा। अभी फिलहाल बादल रहेंगे। जब धूप तेज होगी तो उमस बढ़ जाएगी। गुरुवार के बाद उमस हो सकती है। मंगलवार को दिनभर बारिश हुई। कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश होती रही। मंगलवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
एक जून 2021 से 19 जुलाई तक हुई बारिश मिलीमीटर में
जनपद कुल बारिश सामान्य बारिश
मुरादाबाद 301 261.4
बिजनौर 321.7 294.3
रामपुर 232.5 252.2
संभल 205.5 216.2