{"_id":"619faff01284b876d7059402","slug":"moradabad-news-husband-got-angry-for-not-getting-tandoori-roti-beat-his-wife","type":"story","status":"publish","title_hn":"रामपुर: पति बोला- आज तंदूरी रोटी खाऊंगा, पत्नी ने कहा- बनानी नहीं आती, फिर जो हुआ जानकर हैरान रह जाएंगे","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
रामपुर: पति बोला- आज तंदूरी रोटी खाऊंगा, पत्नी ने कहा- बनानी नहीं आती, फिर जो हुआ जानकर हैरान रह जाएंगे
अमर उजाला नेटवर्क, रामपुर
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Thu, 25 Nov 2021 09:16 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
यूपी के रामपुर से सामने आए घरेलू हिंसा के मामले ने सबको हैरान कर दिया। तंदूरी रोटी न बनाने पर गुस्साए पति ने पत्नी को इतना पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
पति-पत्नी के बीच विवादों की खबरें आए दिन सामने आती हैं लेकिन रामपुर के स्वार क्षेत्र के एक गांव में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जिसमें तंदूरी रोटी न बनाने पर पति ने पत्नी को बुरी तरह से पीट दिया। गुस्साए पति ने पत्नी को लात-घूंसों से मारा। जिससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। चीख पुकार सुनकर पड़ोसी आ गए, जिन्होंने उसे बचाया और सीएचसी पहुंचाया।
मामला कोतवाली क्षेत्र के मेहंदीनगर गांव का है। गांव निवासी एक व्यक्ति की शादी सात साल पहले हुई थी। दोनों शुरुआत से बहुत ही प्रेम से रहते थे। उनके चार बच्चे हैं। बताया जाता है कि पति कुछ दिनों से पत्नी को छोटी-छोटी बातों को लेकर मारता पीटता रहता था।
पत्नी ने बताया कि गुरुवार को उसके पति ने सिर्फ इस बात पर पीट दिया कि तंदूरी रोटी नहीं बनाई। पत्नी के अनुसार उसके पति ने तंदूरी रोटी बनाने के लिए कहा था, लेकिन उसने यह कहते हुए तंदूरी रोटी बनाने से मना कर दिया कि उसे तंदूरी रोटी बनाना नहीं आता। विवाहिता का आरोप है कि पति ने उसे लात-घूंसों से बुरी तरह पीट दिया। जिससे वो घायल हो गई। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए, जिन्होंने उसे बचाया और उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।