लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Younger brother along with friends killed elder brother in Delhi Swaroop Nagar area

रिश्तों से रिसा खून: आरोपी बोला- बड़े भाई ने जिंदगी नरक बना दी थी, दोस्तों के साथ मिलकर इस तरह की हत्या

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: प्रशांत कुमार Updated Thu, 25 Nov 2021 09:01 PM IST
सार

आरोपी ने बताया कि वारदात वाले दिन वह भाई को बुलाकर मैदान में ले गया। जहां उसने अपने दोस्त तुषार और सन्नी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद फरार हो गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

विस्तार

दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में छोटे भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बड़े भाई की ईंट से वारकर हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त सोनू कुमार (27) के रूप में हुई है। पुलिस ने छानबीन के बाद महज छह घंटे के भीतर ही हत्या की गुत्थी से पर्दा उठाकर आरोपी भाई व उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान मोनू कुमार (24) और तुषार व सन्नी के रूप में हुई है। सोनू नशे का आदी था। वह शराब व सूखा नशा करने के बाद घर में हंगामा करता था। परिजनों के साथ मारपीट भी करता था। इससे परेशान होकर मोनू ने सोनू की हत्या की साजिश रचकर वारदात को अंजाम दिया। स्वरूप नगर थाना पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।



वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम को पुलिस को स्वरूप नगर के एक मैदान खून से लथपथ युवक की लाश बरामद हुई। जांच के बाद उसकी पहचान जहांगीरपुरी निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई। वह अपने माता-पिता, दो बहनों व एक भाई के साथ वहां रहता था। जिसके सिर व चेहरे पर किसी भारी वस्तु से वार करने के निशान मिले थे।


पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से पड़ताल की तो कुछ संदिग्धों की पहचान हुई। रात को ही पुलिस ने हत्या के मामले में सोनू के छोटे भाई मोनू को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान उसने बड़े भाई की हत्या की बात को कबूल कर लिया। मोनू ने बताया कि बार-बार समझाने के बाद भी उसके भाई ने पूरे परिवार की जिंदगी को नरक बना दिया था। यहां तक वह नशे की हालत में माता-पिता से भी मारपीट करता था। परेशान होकर मोनू ने बड़े भाई की हत्या की योजना बना ली।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;