न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बागपत
Published by: कपिल kapil
Updated Fri, 24 Jan 2020 12:05 AM IST
बागपत जनपद में बावली गांव के तीन किसानों ने चकरोड से कब्जा नहीं हटवाने और तहसीलदार के रवैये की एसडीएम से शिकायत की। साथ ही राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर इच्छा मृत्यु की मांग की।
बावली गांव के अभिलाष तोमर, जोगेंद्र, इंद्रपाल सिंह बृहस्पतिवार को तहसील पहुंचे। एसडीएम को ज्ञापन देकर बताया कि छह माह से खेत में आने- जाने का रास्ता बंद है। तीनों कई बार तहसील दिवस के चक्कर काट चुके हैं। तीन बार कानूनगो व लेखपाल रास्ते को चालू करा चुके हैं। लेकिन विपक्षी खेत में जाने नहीं दे रहे हैं। इसकी शिकायत तहसीलदार से की तो उन्होंने धमकाकर भगा दिया। इससे वे क्षुब्ध हैं और राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग करते हैं।
यह भी पढ़ें: लेखपाल का वीडियो वायरल, पीड़ित अंसारी ने एसडीएम को बताया पूरा मामला, कार्रवाई की मांग
इस संबंध में तहसीलदार प्रदीप कुमार का कहना था कि चकरोड से कब्जा हटवा दिया था। फिर भी जो लोग कब्जा नहीं दे रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, तहसीलदार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है।
नोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/
बागपत जनपद में बावली गांव के तीन किसानों ने चकरोड से कब्जा नहीं हटवाने और तहसीलदार के रवैये की एसडीएम से शिकायत की। साथ ही राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर इच्छा मृत्यु की मांग की।
बावली गांव के अभिलाष तोमर, जोगेंद्र, इंद्रपाल सिंह बृहस्पतिवार को तहसील पहुंचे। एसडीएम को ज्ञापन देकर बताया कि छह माह से खेत में आने- जाने का रास्ता बंद है। तीनों कई बार तहसील दिवस के चक्कर काट चुके हैं। तीन बार कानूनगो व लेखपाल रास्ते को चालू करा चुके हैं। लेकिन विपक्षी खेत में जाने नहीं दे रहे हैं। इसकी शिकायत तहसीलदार से की तो उन्होंने धमकाकर भगा दिया। इससे वे क्षुब्ध हैं और राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग करते हैं।
यह भी पढ़ें: लेखपाल का वीडियो वायरल, पीड़ित अंसारी ने एसडीएम को बताया पूरा मामला, कार्रवाई की मांग
इस संबंध में तहसीलदार प्रदीप कुमार का कहना था कि चकरोड से कब्जा हटवा दिया था। फिर भी जो लोग कब्जा नहीं दे रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, तहसीलदार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है।
नोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/