Hindi News
›
Uttar Pradesh
›
Meerut News
›
Corona Virus Update, 1403 people has send to quarantine ward in many district of West Uttar Prades
{"_id":"5e84a2378ebc3e773e231f8a","slug":"corona-virus-update-1403-people-has-send-to-quarantine-ward-in-many-district-of-west-uttar-prades","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कोरोना वायरस: पश्चिमी यूपी में सर्च ऑपरेशन जारी, अब तक मिले 1403 जमाती, तीन हजार से ज्यादा क्वारंटीन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरोना वायरस: पश्चिमी यूपी में सर्च ऑपरेशन जारी, अब तक मिले 1403 जमाती, तीन हजार से ज्यादा क्वारंटीन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: कपिल kapil
Updated Thu, 02 Apr 2020 01:16 AM IST
कोरोना वायरस के चलते पश्चिमी यूपी में सर्च अभियान जारी है और अब तक 1403 जमाती मिले हैं। तीन हजार से ज्यादा क्वारंटीन।
जमातियों से जानकारी करती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
विस्तार
Follow Us
कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर अपनी और दूसरों की जिंदगी से खेल रहे हैं। सहारनपुर में ऐसे चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बेहट के गांव जलालपुर में पुलिस पर हमला कर हिरासत में लिए लोगों को छुड़ा लिया गया। निजामुद्दीन मरकज की तब्लीगी जमात में शामिल लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जमातियों की तलाश जारी है। सर्च अभियान के दौरान सहारनपुर, बागपत और शामली में सैकड़ों जमाती मिले हैं, इनमें काफी संख्या में विदेशी भी हैं। इन्हें क्वारंटीन किया गया है।
56 विदेशियों सहित 400 से अधिक जमाती मिले
निजामुद्दीन के धार्मिक जलसे के बाद से जारी चेकिंग अभियान के तहत सहारनपुर में बुधवार शाम तक पुलिस प्रशासन, एलआईयू और चिकित्सीय टीमों के माध्यम से 400 से अधिक जमातियों के जिले में होने की जानकारी मिली है। इनमें कजाकिस्तान, सूडान, बांग्लादेशी, इंडोनेशिया, सऊदी अरब सहित 56 विदेशियों के साथ ही देश के आसाम, पश्चिमी बंगाल, गुजरात, केरल, राजस्थान, दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के शहरों से आने वाले जमाती शामिल हैं। जिले में इन जमातियों सहित 3000 से अधिक लोगों को घरों और अलग- अलग जगहों पर क्वारंटीन किया गया है।
गांव दुमझेड़ा में असम से आई हुई जमात के 10 लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आईटीसी कैंप में क्वारंटीन किया है। दूधगढ़ की मस्जिद में भी असम के 14 जमाती 28 दिन पहले आए थे। तीतरो के गांव झाडवन से 11 फरवरी को असम गई जमात से लौटकर आए लोगों को क्वारंटीन करने के निर्देश दिए। बेहट के ताजपुरा गांव में दिल्ली मरकज से पहुंचे पश्चिम बंगाल एवं बनारस के 12 जमातियों की मंगलवार की रात स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की और उन्हें उनके ठहरने के स्थान पर ही 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया है। सभी लोग 12 मार्च को दिल्ली मरकज से यहां पहुंचे थे।
वहीं बड़गांव थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बड़गांव के मजरे ओलिया गांव निवासी यूरोप के लिवलोन से 18 फरवरी को घर आए जमील के साथ ही दूसरे राज्यों से आए तीन युवकों को क्वारंटीन में रहने की हिदायत दी। रामपुर मनिहारान के गांव हलगोया में सीतापुर के 12, नगर में तीन मस्जिदों में आंध्र प्रदेश बिहार, हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान व दिल्ली के नौ व अन्य सहित 62 जमातियों की पहचान की गई है।
एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के समय से ही शहर से लेकर देहात तक सभी मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों पर भीड़ नहीं जुटाने, नमाज पूजा या अन्य कोई भी आयोजन न करने की चेतावनी दी गई थी। नोटिस भी जारी किए गए थे। इसके बावजूद इन निर्देशों की अनदेखी की जा रही है। इस लापरवाही को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।
बागपत में मिले 255 जमाती किए गए क्वारंटीन
बागपत में धार्मिक स्थलों, घरों और बंद मकानों से अब तक विभिन्न राज्यों के 255 जमातियों को अस्पताल लाकर मेडिकल कराया गया। स्क्रीनिंग सेंटरों पर इन्हें क्वारंटीन किया गया है। जिनकी पुरानी ट्रैवल हिस्ट्री हैं, उन्हें घर पर ही क्वारंटीन रहने की सलाह दी गई है।
खुफिया विभाग और आम लोगों से मिले इनपुट के आधार पर जिले में नेपाल, पश्चिम बंगाल, असम, रांची, अरुणाचल प्रदेश के 255 जमाती मिले हैं। सीएचसी बागपत, बिनौली, खेकड़ा, पिलाना समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर इनका मेडिकल कराया गया। डौला गांव की मस्जिद में रह रहे असम के 13 जमातियों को सिंघावली अहीर पुलिस ने पकड़ा। रटौल गांव में नेपाल के 17 और कोलकाता के 13 जमातियों का मेडिकल कराया गया। डौला और रटौल के 43 जमातियों को श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज बालैनी में क्वारंटीन किया गया है। इसके अलावा 14 लोग शामली जमात में गए थे, इनका भी मेडिकल कराया गया है। एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव ने कहा कि जानकारी छिपाने और सही सूचना नहीं देने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
कोलकाता की जमात निजामुद्दीन मरकज से 25 जनवरी औैर नेपाल की जमात 19 मार्च को रटौल गांव पहुंची थी। लॉकडाउन के बाद दोनों जमाते गांव में ही रुकी हुई थी। दोनों जमात का लिंक निजामुद्दीन से होने के कारण इन्हें क्वारंटीन कर दिया है।
दो और मस्जिदों में मिले 18 जमाती, कुल संख्या 178 हुई
शामली जिले की मस्जिदों में ठहरे जमातियों की तलाश बुधवार को भी जारी रही। शहर की दो मस्जिदों में 18 जमाती मिले हैं। अब जिले में इनकी संख्या कुल 178 हो गई है। इन सबको 14 दिन के लिए मस्जिदों में ही क्वारंटीन कर दिया है।
मंगलवार को शामली शहर के अलावा थानाभवन, कांधला, कैराना और झिंझाना में गैर राज्यों से आई जमातों में करीब 160 लोगों की जानकारी मिल चुकी थी। इन सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर क्वारंटीन किया गया। बुधवार को भी पुलिस- प्रशासन मस्जिदों में आई जमातों के बारे में जानकारी जुटाने में लगा रहा। कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने बताया कि तैमूरशाह दिल्ली रोड पर अबु बकर वाली मस्जिद में असम राज्य के नोर्थ लखी क्षेत्र के जमात में आए 11 लोग मिले। यह जमात 22 मार्च को शामली पहुंची थी। इसके अलावा कलंदरशाह मोहल्ला स्थित नूरानी मस्जिद में आई जमात में पांच लोग सीतापुर के और दो लोग राजस्थान के कुल सात लोग मिले हैं।
बताया गया कि यह जमात 11 दिन पहले 20 मार्च को आई थी। सभी को मजिस्द में ही 14 दिन के लिए क्वारंटीन में रखा गया है। उन्हें मस्जिद से बाहर न निकलने और लोगों से न मिलने की हिदायत दी गई है। जमात के बारे में जानकारी न देने पर एक मौलाना को कोतवाली लाया गया, जिन्हें चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा है।
कादरगढ़ चौकी पर जलालाबाद के 10 जमाती रोके
बुधवार सुबह पुलिस ने कादरगढ़ चौकी पर चेकिंग अभियान के दौरान एक मिनी ट्रक को रुकवा लिया। इसमें 10 लोग थे। उन्होंने बताया कि वह कुछ दिन पहले एटा जिले में जमात पर गए थे। वहां से लौटने के लिए उन्होंने प्रशासन से अनुमति लेने का प्रयास किया था, लेकिन उनकी अनुमति नहीं हो पाई। इसके बाद वह वाहनों की मदद से यहां तक पहुंचे हैं।
सीओ अमित सक्सेना ने बताया कि इस मामले की जांच पड़ताल चल रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य जांच के बाद इन सभी को निजी मुचलकों पर रिहा कर दिया है। उन्हें 14 दिन तक घर में ही रहने और परिवार के अन्य सदस्यों से भी दूरी बनाने की हिदायत दी गई है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।