सीबीएसई द्वारा कक्षा बारह का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया। डीपीएस गाजियाबाद की छात्रा हंसिका व मुजफ्फरनगर की छात्रा करिश्मा ने एकसाथ टॉप किया है। करिश्मा अरोड़ा मुजफ्फरनगर के सनातन धर्म इंटर कॉलेज की छात्रा हैं।
-आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर रिजल्ट देखें।
-इस साल कुल 31 लाख छात्र परीक्षा दिए थे। इसमें 18.1 लाख लड़के और 12.9 लाख लड़कियां शामिल थीं।
सीबीएसई की परीक्षा में 83.4 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। इनमें 88.70 फीसदी छात्राएं पास हुईं। वहीं 98.2 फीसदी के साथ त्रिवेंद्रम पहले नंबर पर रहा। चेन्नई 92.93 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर रहा। दिल्ली में रिजल्ट का प्रतिशत91.78 फीसदी रहा।
इस बार कक्षा बारह में दो छात्राओं ने एकसाथ सीबीएसई बोर्ड को टॉप किया है। इनमें गाजियाबाद के डीपीएस की छात्रा हंसिका शुक्ला को 500 में से 499 नंबर प्राप्त हुए हैं, जबकि मुजफ्फरनगर के एसडी इंटर कॉलेज की छात्रा करिश्मा अरोड़ा को 500 में 499 नंबर हासिल हुए हैं। इस बार 79.40 फीसदी छात्र बारहवीं में पास हुए हैं जबकि छात्राओं का प्रतिशत 88.70 रहा है।
-आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर रिजल्ट देखें।
-इस साल कुल 31 लाख छात्र परीक्षा दिए थे। इसमें 18.1 लाख लड़के और 12.9 लाख लड़कियां शामिल थीं।
सीबीएसई की परीक्षा में 83.4 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। इनमें 88.70 फीसदी छात्राएं पास हुईं। वहीं 98.2 फीसदी के साथ त्रिवेंद्रम पहले नंबर पर रहा। चेन्नई 92.93 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर रहा। दिल्ली में रिजल्ट का प्रतिशत91.78 फीसदी रहा।
इस बार कक्षा बारह में दो छात्राओं ने एकसाथ सीबीएसई बोर्ड को टॉप किया है। इनमें गाजियाबाद के डीपीएस की छात्रा हंसिका शुक्ला को 500 में से 499 नंबर प्राप्त हुए हैं, जबकि मुजफ्फरनगर के एसडी इंटर कॉलेज की छात्रा करिश्मा अरोड़ा को 500 में 499 नंबर हासिल हुए हैं। इस बार 79.40 फीसदी छात्र बारहवीं में पास हुए हैं जबकि छात्राओं का प्रतिशत 88.70 रहा है।