इंदारा। कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदारा बाजार में स्थित सराफ की दुकान से जालसाज महिलाओं ने शनिवार की दोपहर गहने उड़ा दिए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से इसकी जानकारी दुकानदार को हुई। दुकानदार ने घटना के संबंध में कोपागंज थाना में तहरीर दी है।
इंदारा बाजार निवासी रवि गुप्ता की मकान में सर्राफा की दुकान है। शनिवार की दोपहर करीब दो बजकर 15 मिनट पर वह दुकान पर दूसरों ग्राहकों को आभूषण दिखा रहे थे। इसी दौरान एक महिला पंद्रह वर्षीय किशोरी के साथ पहुंची। महिला ने चांदी की पायल और बिछिया खरीदी। ग्राहकों के जाने के बाद दुकानदार ने गहनों के सभी बाक्सों को मिलाया, जहां कान के झुमकों वाला बाक्स गायब था।
जब महिला दुकान पर किशोरी के साथ दुकान पर पहुंची थे उस समय दूसरी महिला कान के झुमके देख रही थे। लेकिन जालसाजी कर दोनों ने काने के झुमके उड़ा दिए। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में महिला को चोरी करते हुए देखा गया।
पीड़ित ने बताया कि गायब बाक्स में सोने के आठ झुमके थे। वहीं घटना के संबंध में कोपागंज थानाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि चोरी के बारे में सूचना मिली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।