शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार करने के आरोपी ने शनिवार को कोर्ट में शादी करने से इंकार दिया। इससे क्षुब्ध होकर पीड़िता ने लाकप में आरोपी युवक के सामने जहर खा लिया। इस बात की जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन का हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में पीड़िता को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दरअसल, शनिवार को आरोपी की जमानत इस शर्त पर होने वाली थी, कि वह पीड़िता से शादी करने का बयान हल्फी कोर्ट में पेश करेगा। इसके एवज में उसको जमानत दी जाएगी।
मधुबन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक अजीत पटेल एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था। बाद में युवक ने शादी से इंकार कर दिया और मामला पुलिस के पास पहुंचा। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया। मामला सुनवाई में था।
इस बीच, आरोपी युवक के चाचा ने पिछली पेशी पर पक्ष रखा कि अजीत युवती से शादी करने को तैयार है। ऐसे में उसे जमानत दे दी जाए। इस दौरान जज ने आरोपी को तलब किया। शनिवार को युवक जेल से कोर्ट में तलब हुआ, लेकिन कोर्ट के सामने उसने युवती से शादी करने से इंकार दिया। इस पर कोर्ट ने उसकी जमानत अर्जी को खारिज कर दिया।
कोर्ट में मौजूद पीड़िता जमानत खारिज होने पर युवक के पीछे-पीछे कचहरी लॉकप तक गई। वहां उसने युवक से कहा कि यदि तुम मुझसे शादी नहीं करोंगे तो हम आत्महत्या कर लेंगे। इस पर युवक ने उसे धमकी को सच कर दिखाने को कहा। फिर क्या था, युवती ने सबके सामने जहर खा लिया।
युवती के बेहोश होकर गिरने पर लॉकप ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में पुलिस वाहन की व्यवस्था कर युवती को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी है। घटना को लेकर हड़कंप मचा था।
शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार करने के आरोपी ने शनिवार को कोर्ट में शादी करने से इंकार दिया। इससे क्षुब्ध होकर पीड़िता ने लाकप में आरोपी युवक के सामने जहर खा लिया। इस बात की जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन का हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में पीड़िता को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दरअसल, शनिवार को आरोपी की जमानत इस शर्त पर होने वाली थी, कि वह पीड़िता से शादी करने का बयान हल्फी कोर्ट में पेश करेगा। इसके एवज में उसको जमानत दी जाएगी।
मधुबन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक अजीत पटेल एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था। बाद में युवक ने शादी से इंकार कर दिया और मामला पुलिस के पास पहुंचा। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया। मामला सुनवाई में था।
इस बीच, आरोपी युवक के चाचा ने पिछली पेशी पर पक्ष रखा कि अजीत युवती से शादी करने को तैयार है। ऐसे में उसे जमानत दे दी जाए। इस दौरान जज ने आरोपी को तलब किया। शनिवार को युवक जेल से कोर्ट में तलब हुआ, लेकिन कोर्ट के सामने उसने युवती से शादी करने से इंकार दिया। इस पर कोर्ट ने उसकी जमानत अर्जी को खारिज कर दिया।