ललितपुर। थाना कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला बसंत बिहार कॉलोनी निवासी एक सेवानिवृत्त पुलिस उपनिरीक्षक के बैंक खाते से 2.97 लाख रुपये निकालने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मोहल्ला बसंत बिहार कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त पुलिस उपनिरीक्षक शशिकांत शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 30 जून को पुलिस विभाग से उपनिरीक्षक पद से रिटायर्ड हुए थे। 14 जुुलाई को उनके मोबाइल फोन पर एक नंबर से एक कॉल आई। पहले नाम बताया और बोला कि आप पुलिस विभाग से रिटायर्ड हुए हैं। मैं अखिलेश बाबू ललितपुर ट्रेजरी ऑफिस से बोल रहा हूं। आप अपना बैंक खाता बताइए और अपने खाते की डिटेल बताइए। उनसे एक एप डाउन कराया और उसके कुछ देर बाद उनके खाते से 99- 99 हजार रुपये तीन बार में निकाल लिए। उनके बैंक खाते से कुल 2. 97 लाख रुपये निकाल लिए गए। बैंक खाते से रुपये निकलने का मैसेज आने पर उन्हें पता चला। इसके बाद उन्होंने उक्त व्यक्ति को कई बार फोन लगाया, लेकिन बात नहीं हो सकी। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।