गोरखपुर एक्सप्रेस के समय पर आज
से चलेगी अनारक्षित विशेष गाड़ी
- मैलानी से गोमती नगर के बीच होगा संचालन
संवाद न्यूज एजेंसी
मैलानी। मैलानी-गोरखपुर-मैैलानी एक्सप्रेस के समय पर ही आज 17 मई से मैलानी से गोमतीनगर (लखनऊ) के बीच अनारक्षित विशेष गाड़ी संचालित होगी।
रेल प्रशासन ने गोंडा यार्ड में प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम करने के लिए ब्लॉक लिया है। इस कारण गैलानी-गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस का संचालन 16 मई से 8 जून तक निरस्त कर दिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, इसी एक्सप्रेस के समय पर आज 17 मई से 8 जून तक मैलानी से गोमती नगर के बीच अनारक्षित विशेष गाड़ी 05009 और 050010 के नंबर से चलाई जाएगी।
एसएस रमेश कुमार ने बताया कि सोमवार को यहां पहुंचे एक्सप्रेस के रैक को लखीमपुर में खड़ा किया गया है। मंगलवार को गोमतीनगर से पैसेंजर का रैक यहां आएगा और यही रैक शाम को एक्सप्रेस के समय पर ही मैलानी से गोमतीनगर के लिए अनारक्षित विशेष गाड़ी के रूप में रवाना किया जाएगा।