ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए स्थल का चयन
संवाद न्यूज एजेंसी
तमकुहीरोड (कुशीनगर)। सेवरही सीएचसी परिसर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को अस्पताल परिसर में भूमि चिन्हित कर भूमिपूजन किया गया।
शुक्रवार को नगर पंचायत सेवरही के चेयरमैन श्यामसुंदर विश्वकर्मा, ईओ अजय कुमार गुप्ता, सेवरही सीएचसी के प्रभारी डॉ. अमित जायसवाल और अवर अभियंता मनोज यादव ने आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए सीएचसी परिसर का निरीक्षण कर भूमि चिह्नित कर भूमि पूजन किया। चेयरमैन श्यामसुंदर विश्वकर्मा ने बताया कि ऑक्सीजन की सुविधा बेहतर ढंग से मुहैया कराने के लिए शासन के निर्देश पर सीएचसी परिसर में भूमि चिह्नित कर ली गई है। इसके निर्माण से क्षेत्र के लोगों को इलाज में सुविधा मिलेगी।
इस दौरान मनोनीत सभासद ब्रजभूषण मिश्र उर्फ बड़का बाबू, रामनिहारा यादव, कृष्णा जायसवाल, मनोज जायसवाल, मारकंडेय वर्मा, विकास वर्मा आदि मौजूद रहे।