विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान
गुजरात में रोजगार के लिए एक महीने पहले गया था पति
संवाद न्यूज एजेंसी
बारा। घरेलू कलह से आजिज एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। बुधवार को घर के अंदर उसका शव मिला। परिजनों की सूचना पर पुलिस पहुंची। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विवाहिता की मौत से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया।
कौशाम्बी कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणापुर गांव निवासी देशराज गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता है। एक महीने पहले ही वह गुजरात गया है। घर में उसकी पत्नी सुनीता (32) तीन बच्चों व सास-ससुर के साथ रहती थी। बताया जाता है कि पति के परदेश जाने के बाद सुनीता का अक्सर किसी न किसी बात को लेकर सास-ससुर से विवाद होता था। मंगलवार रात खाना बनाकर सुनीता ने सभी खाना खिलाया और बच्चों को लेकर कमरे में चली गई। बुधवार सुबह बच्चे नींद से जगे तो उन्होंने सुनीता का शव फांसी पर लटका देखा। लाश देख बच्चे रोने-चिल्लाने लगे। बच्चों के रोने-बिलखने की आवाज पर घरवालों को घटना की जानकारी हुई। मामले में तहरीर नहीं दी गई है। इंस्पेक्टर इंद्रदेव का कहना है कि तहरीर मिलने पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।