कस्बे में मंगलवार की रात चोरों ने किराना व्यापारी समेत दो घरों में घुसकर नकदी-गहने समेत तकरीबन 25 लाख रुपये माल समेट लिया। सूचना मिलते ही एसपी अभिनंदन ने एएसपी, एसओजी व फील्ड यूनिट के साथ मौका मुआयना किया। पुलिस पीड़ित से तहरीर लेकर घटना की छानबीन कर रही है।
अजुहा कस्बे के वार्ड संख्या नौ किराना गली निवासी गोपीचंद्र केसरवानी का कहना है कि रोजाना की तरह मंगलवार की रात भी वह परिवार के साथ घर के एक कमरे में सो रहे थे।
बुधवार की सुबह नींद खुलने पर कमरे में बाहर से लगी कुंडी देख उन्होंने पड़ोसियों को आवाज लगाई। छत के रास्ते पड़ोसियों ने जाकर कुंडी खोली तो गोपी बाहर निकले। बगल के कमरे का दरवाजा खुला देख गोपी के पैरों तले जमीन खिसक गई।
कमरे में रखे बक्से का ताला खुला मिला। पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एक जमीन का बैनामा कराने के लिए उन्होंने बक्से में 18 लाख की नकदी रखी थी। इसके अलावा बक्से में चार किलो चांदी के जेवरात व 10 तोला सोने के जेवरात थे। चोर नकदी समेत तकरीबन 24 लाख रुपये का माल समेट ले गए। गृहस्वामी के मुताबिक छत के रास्ते घुसे चोरों ने उसके कमरे की बाहर से कुंडी बंदकर घटना को अंजाम दिया।
सूचना मिलने के बाद अजुहा चौकी प्रभारी मनोज राय ने घटना की जानकारी एसपी अभिनंदन को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक, एएसपी समर बहादुर, सीओ सिराथू रामवीर सिंह, एसओजी प्रभारी संजय गुप्ता, फील्ड यूनिट के प्रभारी राकेश कुमार ने टीम के साथ पहुंचकर घटना जांच पड़ताल की। पीड़ित से तहरीर लेकर पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
इसी तरह कस्बे के ही सनई मंडी मोहल्ला निवासी राधा देवी पत्नी स्व राजेश अग्रहरि के घर में भी चोरी हुई। छत के रास्ते से कमरे में घुसे चोर बैग में रखी लगभग 30 हजार रुपया नकदी पार कर ले गए।
25 lakh stolen from two houses including grocery merchant in Ajuha- फोटो : KAUSHAMBI
कस्बे में मंगलवार की रात चोरों ने किराना व्यापारी समेत दो घरों में घुसकर नकदी-गहने समेत तकरीबन 25 लाख रुपये माल समेट लिया। सूचना मिलते ही एसपी अभिनंदन ने एएसपी, एसओजी व फील्ड यूनिट के साथ मौका मुआयना किया। पुलिस पीड़ित से तहरीर लेकर घटना की छानबीन कर रही है।
अजुहा कस्बे के वार्ड संख्या नौ किराना गली निवासी गोपीचंद्र केसरवानी का कहना है कि रोजाना की तरह मंगलवार की रात भी वह परिवार के साथ घर के एक कमरे में सो रहे थे।
बुधवार की सुबह नींद खुलने पर कमरे में बाहर से लगी कुंडी देख उन्होंने पड़ोसियों को आवाज लगाई। छत के रास्ते पड़ोसियों ने जाकर कुंडी खोली तो गोपी बाहर निकले। बगल के कमरे का दरवाजा खुला देख गोपी के पैरों तले जमीन खिसक गई।
कमरे में रखे बक्से का ताला खुला मिला। पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एक जमीन का बैनामा कराने के लिए उन्होंने बक्से में 18 लाख की नकदी रखी थी। इसके अलावा बक्से में चार किलो चांदी के जेवरात व 10 तोला सोने के जेवरात थे। चोर नकदी समेत तकरीबन 24 लाख रुपये का माल समेट ले गए। गृहस्वामी के मुताबिक छत के रास्ते घुसे चोरों ने उसके कमरे की बाहर से कुंडी बंदकर घटना को अंजाम दिया।
सूचना मिलने के बाद अजुहा चौकी प्रभारी मनोज राय ने घटना की जानकारी एसपी अभिनंदन को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक, एएसपी समर बहादुर, सीओ सिराथू रामवीर सिंह, एसओजी प्रभारी संजय गुप्ता, फील्ड यूनिट के प्रभारी राकेश कुमार ने टीम के साथ पहुंचकर घटना जांच पड़ताल की। पीड़ित से तहरीर लेकर पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
इसी तरह कस्बे के ही सनई मंडी मोहल्ला निवासी राधा देवी पत्नी स्व राजेश अग्रहरि के घर में भी चोरी हुई। छत के रास्ते से कमरे में घुसे चोर बैग में रखी लगभग 30 हजार रुपया नकदी पार कर ले गए।

25 lakh stolen from two houses including grocery merchant in Ajuha- फोटो : KAUSHAMBI