उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में लोहे का बुरादा लदे ट्रक में छिपाकर रखा गया आठ किलो गांजा बिवांर पुलिस ने मौदहा तिराहा के पास पकड़ लिया। भागते समय दो आरोपी दबोच लिए गए। पूछताछ में पता चला कि यह गांजा छत्तीसगढ़ से रायपुर जा रहा था। पुलिस ने इसकी अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये बताई है।
पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित ने प्रेसवार्ता में बताया कि मंगलवार रात गश्त के दौरान बिवांर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक से नशीला पदार्थ बिवांर, मुस्करा होते हुए महोबा जाने वाला है। पुलिस ने मौदहा तिराहा के पास संदिग्ध ट्रक को रोका। ट्रक रुकते ही भागने का प्रयास कर रहे दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में चालक दानिश खान ने बताया कि ट्रक में लदे लोहे के बुरादे के ऊपर 40 बोरों में आठ क्विंटल गांजा है।
इसे छत्तीसगढ़ रायपुर निवासी वार्ड न.12 संतोषी नगर घंटा चौक व मूल निवासी मौदहा थानाक्षेत्र के नरायच गांव के ट्रक मालिक शीबू खान ने लोड कराकर भेजा था। बताया कि लोहे का चूरा लखनऊ जाना था। गांजा को महोबा निवासी फरीद खान के बताए स्थान पर उतारना था। ट्रक मालिक काफी समय से रायपुर (छत्तीसगढ़) में रहकर मादक पदार्थों का कारोबार कर रहा है।
एसपी ने कहा कि इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है। बताया कि आरोपी शीबू ने अवैध कारोबार से अत्यधिक संपत्ति अर्जित की है। चालक दानिश व खलासी रईस ने 14 जनवरी को प्रदेश की सीमा में प्रवेश किया था। रात में पुलिस चेकिंग होने के कारण गांजा नहीं उतार पाए। मालिक के निर्देश पर ट्रक को मौदहा ले आए और वहां से ट्रक लेकर बिवांर, मुस्करा होते हुए महोबा जाने की योजना बनाए थे।
एसपी नेे बताया कि अभी चालक व खलासी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच के बाद अन्य आरोपियों को शामिल किया जाएगा। कहा कि पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 80 लाख रुपये है। एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देकर हौसला बढ़ाया।
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में लोहे का बुरादा लदे ट्रक में छिपाकर रखा गया आठ किलो गांजा बिवांर पुलिस ने मौदहा तिराहा के पास पकड़ लिया। भागते समय दो आरोपी दबोच लिए गए। पूछताछ में पता चला कि यह गांजा छत्तीसगढ़ से रायपुर जा रहा था। पुलिस ने इसकी अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये बताई है।
पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित ने प्रेसवार्ता में बताया कि मंगलवार रात गश्त के दौरान बिवांर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक से नशीला पदार्थ बिवांर, मुस्करा होते हुए महोबा जाने वाला है। पुलिस ने मौदहा तिराहा के पास संदिग्ध ट्रक को रोका। ट्रक रुकते ही भागने का प्रयास कर रहे दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में चालक दानिश खान ने बताया कि ट्रक में लदे लोहे के बुरादे के ऊपर 40 बोरों में आठ क्विंटल गांजा है।
इसे छत्तीसगढ़ रायपुर निवासी वार्ड न.12 संतोषी नगर घंटा चौक व मूल निवासी मौदहा थानाक्षेत्र के नरायच गांव के ट्रक मालिक शीबू खान ने लोड कराकर भेजा था। बताया कि लोहे का चूरा लखनऊ जाना था। गांजा को महोबा निवासी फरीद खान के बताए स्थान पर उतारना था। ट्रक मालिक काफी समय से रायपुर (छत्तीसगढ़) में रहकर मादक पदार्थों का कारोबार कर रहा है।
एसपी ने कहा कि इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है। बताया कि आरोपी शीबू ने अवैध कारोबार से अत्यधिक संपत्ति अर्जित की है। चालक दानिश व खलासी रईस ने 14 जनवरी को प्रदेश की सीमा में प्रवेश किया था। रात में पुलिस चेकिंग होने के कारण गांजा नहीं उतार पाए। मालिक के निर्देश पर ट्रक को मौदहा ले आए और वहां से ट्रक लेकर बिवांर, मुस्करा होते हुए महोबा जाने की योजना बनाए थे।
एसपी नेे बताया कि अभी चालक व खलासी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच के बाद अन्य आरोपियों को शामिल किया जाएगा। कहा कि पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 80 लाख रुपये है। एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देकर हौसला बढ़ाया।