केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार गांवों-देहातों की दशा सुधारने व स्वच्छता के लिए लगातार प्रयासरत हैं। तमाम योजनाओं के तहत करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाए जा रहे हैं। पर, एशिया के सबसे बड़े ब्लॉक महेवा की सबसे बड़ी पंचायत उरेंग में जारी कुप्रथा केवल मानवता को शर्मसार ही नहीं करती बल्कि कई सवाल भी खड़े करती है। यहां का हाल और लोगों की जुबानी सुनकर कोई भी पत्थर दिल खुद को पिघलने से रोक नहीं सकता।