{"_id":"6159e9878ebc3e87517e6a72","slug":"shocking-incident-in-auraiya-newly-married-burnt-dead-body-found","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"यूपी में दिल दहलाने वाली घटना: नवविवाहिता की निर्मम हत्या कर जलाया गया शव, पुलिस ने बरामद किए अवशेष","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
यूपी में दिल दहलाने वाली घटना: नवविवाहिता की निर्मम हत्या कर जलाया गया शव, पुलिस ने बरामद किए अवशेष
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, औरैया
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 03 Oct 2021 11:10 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
शनिवार को एक विवाहिता की हत्या कर शव उसके ससुरालियों ने जला दिया है। मृतका के पिता ने रविवार दोपहर घटना की सूचना दिबियापुर थाना पुलिस को दी। सीओ औरैया सुरेंद्र नाथ समेत दिबियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस ने शव जलाने वाले स्थान की भी जांच की और साक्ष्य जुटाने के लिए शव के अवशेष एकत्र किए।
औरैया: जले अवशेष बरामद करती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
औरैया जिले में दहगांव में ससुरालियों ने नवविवाहिता की हत्या कर शव जला दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी भाग निकले। सीओ और थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।
वहीं मौके से जले अवशेष बरामद किए। निवादा के ग्रामीणों ने रविवार को पुलिस को सूचना दी कि शनिवार को एक विवाहिता की हत्या कर शव उसके ससुरालियों ने जला दिया है। मृतका के पिता ने रविवार दोपहर घटना की सूचना दिबियापुर थाना पुलिस को दी।
सीओ औरैया सुरेंद्र नाथ समेत दिबियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस ने शव जलाने वाले स्थान की भी जांच की और साक्ष्य जुटाने के लिए शव के अवशेष एकत्र किए। रामरिख पुत्र गोकुल निवासी बेनीगंज, निवादा लोचन, हरदोई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी पुत्री सोमवती (20) की शादी वर्ष 2019 में निवादा पोस्ट दहगांव निवासी रामआसरे शर्मा के पुत्र गंगाराम उर्फ दिनेश के साथ की थी।
उनकी बेटी से ससुरालीजन एक लाख रुपये के साथ बाइक की मांग कर रहे थे। उन्होंने बताया 30 सितंबर को बेटी ने फोन पर बताया था कि अतिरिक्त दहेज न मिलने पर ससुराल वाले उसे जान से मार देंगे।
इस पर उन्होंने समझाया था कि कुछ लोगों के साथ आकर दामाद व उनके घरवालों को समझाएंगे। लेकिन उनके पहुंचने से पहले सास आशा देवी, ननद आरती देवी उनके पति गंगाराम उर्फ दिनेश व देवर शनि, ससुर राम आसरे ने मिलकर पुत्री को पीटकर हत्या कर दी।
गांव निवासी इंद्रपाल प्रधान, मुकेश, श्याम सुंदर, छोटे ने ससुराली जनो का सहयोग किया और शव जलाकर सबूत नष्ट कर दिया। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा का कहना है मामले की जांच के लिए डीएनए सैंपल भेजा जाएगा। रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।