न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हमीरपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 15 Jun 2020 09:00 PM IST
बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से यहां जनपद में प्रवास कर रहे फिल्म कलाकारों में शोक है। सोमवार को युवा फिल्म कलाकार ने उनके निधन पर अपना जन्मदिन भी रद्द कर दिया है। मंदिर में इस अभिनेता की आत्मा की शांति के लिए पाठ किया गया।
वहीं बुंदेलखंड में फिल्म फेस्टिवल करने वाले कलाकारों ने आनलाइन शोकसभा कर श्रद्धांजलि दी है। बुंदेलखंड के फिल्म फेस्टिवल के फिल्म स्क्रीनिंग हेड सुयश सिंह भदौरिया ने सोमवार को आनलाइन शोकसभा की। उन्होंने सुशांत सिंह के जाने से बालीवुड सन्नाटे में है।
शोकसभा में मायानगरी से अपने मनकीखुर्द गांव प्रवास पर आए फिल्मी युवा अभिनेता सोमेंद्र कुमार ने अपने जन्मदिन पर होने वाला कार्यक्रम रद्द कर दिया। उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत फिल्म जगत के अच्छे अभिनेता थे। इन्होंने छिछोरे फिल्म बनाकर आत्महत्या करने वालों को संदेश दिया है।
ऐसे में यह आत्महत्या कैसे कर सकते हैं। उनका इतनी जल्दी जाना वह भी फांसी लगाकर आत्महत्या करना कहीं न कहीं कोई संशय पैदा कर रहा है। फिल्मी युवा कलाकार सोमेंद्र कुमार ने अपने गांव में प्राचीन मंदिर में फिल्म जगत के अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त कर उनकी आत्मा के लिए शांति की कामना की।
बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से यहां जनपद में प्रवास कर रहे फिल्म कलाकारों में शोक है। सोमवार को युवा फिल्म कलाकार ने उनके निधन पर अपना जन्मदिन भी रद्द कर दिया है। मंदिर में इस अभिनेता की आत्मा की शांति के लिए पाठ किया गया।
वहीं बुंदेलखंड में फिल्म फेस्टिवल करने वाले कलाकारों ने आनलाइन शोकसभा कर श्रद्धांजलि दी है। बुंदेलखंड के फिल्म फेस्टिवल के फिल्म स्क्रीनिंग हेड सुयश सिंह भदौरिया ने सोमवार को आनलाइन शोकसभा की। उन्होंने सुशांत सिंह के जाने से बालीवुड सन्नाटे में है।
शोकसभा में मायानगरी से अपने मनकीखुर्द गांव प्रवास पर आए फिल्मी युवा अभिनेता सोमेंद्र कुमार ने अपने जन्मदिन पर होने वाला कार्यक्रम रद्द कर दिया। उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत फिल्म जगत के अच्छे अभिनेता थे। इन्होंने छिछोरे फिल्म बनाकर आत्महत्या करने वालों को संदेश दिया है।
ऐसे में यह आत्महत्या कैसे कर सकते हैं। उनका इतनी जल्दी जाना वह भी फांसी लगाकर आत्महत्या करना कहीं न कहीं कोई संशय पैदा कर रहा है। फिल्मी युवा कलाकार सोमेंद्र कुमार ने अपने गांव में प्राचीन मंदिर में फिल्म जगत के अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त कर उनकी आत्मा के लिए शांति की कामना की।