उन्नाव। जिन लोगों के आधार कार्ड बने हुए 10 साल या इससे अधिक समय हो गया है, वह कार्ड अपडेट करा लें। प्रशासन ने इसके लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है। किसी भी आधार सेंटर पर जाकर 50 रुपये शुल्क देकर सुधार करा सकते हैं। जो लोग अपने मोबाइल एप, उदय या वेबसाइट के माध्यम से अपडेट करेंगे उन्हें सिर्फ 25 रुपये शुल्क देना होगा।
अपर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि लोग अपने नजदीकी सेंटर पर आधार अपडेट करा सकेते हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय जिले में आधार कार्ड अपडेट करने के लिए विशेष अभियान चला रहा है। इसके लिए विशेष कैंप भी आयोजित किए जा रहे हैं। अपडेटेड आधार कार्ड पर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी।
अपना पता और पहचान प्रमाणपत्र लेकर अपने नजदीकी आधार केंद्र में अपडेट करा लें। अगर मोबाइल नंबर है तो पता और पहचान प्रमाण के जरिए से भी अपडेट कर सकते हैं। जिसके लिए 25 रुपये शुल्क देना होगा। नजदीकी आधार केंद्र का पता जानने के लिए वेबसाइट की मदद ले सकते हैं। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा संजय तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश सिंह भी मौजूद रहे।