कन्नौज। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम शुभ्रांत शुक्ल ने आयुष्मान कार्ड योजना की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि 15 से 30 सितम्बर तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान भी चलेगा।
बैठक में उन्होने बताया कि विशेष अभियान में 75,193 परिवारों के छूटे लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने की माइक्रो प्लानिंग तैयार कर ली जाए। जनप्रतिनिधियों से आयुष्मान पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए सहयोग लिया जाए। कैंप की तारीख व जानकारी गांव में पहले से ही स्वास्थ्यकर्मियों की ओर से बता दी जाए। ताकि ग्रामीणों को दिक्कत न हो। कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थियों को कैंप तक लाने वाली आशा/ आरोग्य मित्र/पंचायत सहायक/सीएचओ को प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी। इस मौके पर सीडीओ आरएन सिंह, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के डीजीएम आशुतोष दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।