पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
एट। ढाबे में मानसिक रूप से बीमार युवक पर बच्चा चुराने का गलत आरोप लगाकर उसकी पिटाई करने वाले एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि मारपीट करने वाले तीन युवक मौके से भाग निकले। थाना प्रभारी उमेश त्रिपाठी का कहना है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पकड़े गए आरोपी ने पिटाई का वीडियो भी बनाया है। लिहाजा उसके खिलाफ मामला दर्ज कर साथियों की तलाश की जा रही है।
बता दें कि जिले में पिछले कुछ दिनों से बच्चा चोरी करने वाले गिरोह के घूमने की अफवाह फैलाई जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार की सुबह एट टोल प्लाजा के पास स्थित ढाबे के बाहर मोठ निवासी युवक बस का इंतजार कर रहा था। तभी एट निवासी अंकित बाल्मीकि पुत्र रामनिवास अपने कुछ साथियों के साथ वहां आया और बस का इंतजार कर रहे युवक पर बच्चा चुराने वाले गिरोह के सदस्य होने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं अंकित और उसके साथियों युवक को ढाबे में बांधकर पीटा और वीडियो भी बनाया। युवक किसी तरह वहां भागकर सीधे थाने पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी। कुछ ही देर में युवक के एट निवासी युवक के रिश्तेदार भी थाने पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि युवक की मानसिक स्थित पूरी तरह से ठीक नहीं है। इसलिए वह कुछ दिन पहले मोठ झांसी से यहां उनके घर आया था और बिना बताए वापस मोठ अपने घर जा रहा था। इसपर पुलिस ढावे पहुंची जहां पर अंकित उन्हें वहां मिल गया। जबकि उसके साथी वहां से भाग गए। थाना प्रभारी के मुताबिक अंकित खिलाफ मारपीट करने व झूठी अफवाह फैलाने मामला दर्ज किया गया है।
एट। ढाबे में मानसिक रूप से बीमार युवक पर बच्चा चुराने का गलत आरोप लगाकर उसकी पिटाई करने वाले एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि मारपीट करने वाले तीन युवक मौके से भाग निकले। थाना प्रभारी उमेश त्रिपाठी का कहना है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पकड़े गए आरोपी ने पिटाई का वीडियो भी बनाया है। लिहाजा उसके खिलाफ मामला दर्ज कर साथियों की तलाश की जा रही है।
बता दें कि जिले में पिछले कुछ दिनों से बच्चा चोरी करने वाले गिरोह के घूमने की अफवाह फैलाई जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार की सुबह एट टोल प्लाजा के पास स्थित ढाबे के बाहर मोठ निवासी युवक बस का इंतजार कर रहा था। तभी एट निवासी अंकित बाल्मीकि पुत्र रामनिवास अपने कुछ साथियों के साथ वहां आया और बस का इंतजार कर रहे युवक पर बच्चा चुराने वाले गिरोह के सदस्य होने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं अंकित और उसके साथियों युवक को ढाबे में बांधकर पीटा और वीडियो भी बनाया। युवक किसी तरह वहां भागकर सीधे थाने पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी। कुछ ही देर में युवक के एट निवासी युवक के रिश्तेदार भी थाने पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि युवक की मानसिक स्थित पूरी तरह से ठीक नहीं है। इसलिए वह कुछ दिन पहले मोठ झांसी से यहां उनके घर आया था और बिना बताए वापस मोठ अपने घर जा रहा था। इसपर पुलिस ढावे पहुंची जहां पर अंकित उन्हें वहां मिल गया। जबकि उसके साथी वहां से भाग गए। थाना प्रभारी के मुताबिक अंकित खिलाफ मारपीट करने व झूठी अफवाह फैलाने मामला दर्ज किया गया है।