न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सादाबाद (हाथरस)
तहसील के नाजिर द्वारा मंगलवार को कोतवाली में तहरीर दी गई। तहरीर में कहा गया है कि सात सितंबर को वह अपने पटल का अपने दूसरे साथी मकसूद आलम से अपना चार्ज ग्रहण कर रहे थे।
तभी एक अनजान व्यक्ति उनके दफ्तर में आया और नेम सिंह का नाम पूछने लगा। उन्होंने काम पूछा तो इस व्यक्ति ने उनकी जेब में जबरदस्ती 100 रुपये रखने की कोशिश की और साथ ही वीडियो बनाने लगा। मना करने पर रजिस्टर लेकर भागने लगा। शोर मचाने पर तहसील स्टाफ द्वारा इस व्यक्ति को पकड़ लिया गया। तहसीलदार ने भी इस मामले में सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। संवाद