हाथरस : सिलिंडर फटने से घायल हुए लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में एबुलेंस से उतारते लोग।
- फोटो : HATHRAS
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरस
कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गंगचौली में खाना बनाते वक्त रसोई गैस सिलिंडर में आग लग गई। सिलिंडरों में लगी आग को बुझाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन इस दौरान सिलिंडर तेज धमाके से फट गया, जिससे मकान ढह गया और उसके मलबे के नीचे परिवार के सात लोग दब गए। एक महिला की मौत हो गई। वहीं उसके पति और पांच बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। इनको स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है।
मंगलवार की शाम को हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव गंगचौली निवासी बसंतलाल और उसका परिवार मेहनत-मजदूरी कर जीवन यापन करता है। मंगलवार की शाम को उसकी पत्नी लता देवी (45 वर्ष) खाना बना रही थी। इस दौरान अचानक से रसोई गैस सिलिंडर में आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने सिलिंडर में लगी आग को बुझाने का काफी प्रयास किया। इस दौरान सिलिंडर तेज धमाके से फट गया और पूरा मकान ढह गया।
हादसे में लता देवी और बसंत लाल व उनके पांच बच्चे 13 वर्षीय किरण, 12 वर्षीय सोनिया, 9 वर्षीय राखी, 7 वर्षीय राशि और 4 वर्षीय विपलेश बुरी तरह से झुलस गए और मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने इन्हें जैसे-तैसे वहां से निकाला। सूचना मिलने पर एबुलेंस गांव में पहुंच गई। एबुलेंस से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां पर डॉक्टर ने लता देवी को मृत घोषित कर दिया। बसंत लाल और उनके पांचों बच्चों का उपचार शुरू कर दिया गया।