न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरस
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक शिक्षकाओं की ज्वलंत समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को ज्ञापन दिया गया। इससे पूर्व संघ की बैठक शिक्षक भवन पर हुई। इसमें शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण कराए जाने पर विचार-विमर्श किया गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि जिले में वर्ष 2016 से कोई भी पदोन्नति नहीं की गई है, जिससे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापक के सैकड़ों पद रिक्त हैं। प्रदेश सरकार के शिक्षामंत्री सतीशचंद्र द्विवेदी द्वारा भी पादोन्नति की मंशा पूर्व में जाहिर की गई थी।
उसके बाद भी कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है। शिक्षिकाओं के बाल्य देखभाल अवकाश लगातार निरस्त किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसकी स्वीकृति कराने की मांग की गई। अन्य समस्याओं को भी बीएसए के सामने रखा गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा, संतोष शर्मा, योगेंद्र शर्मा, वीरेंद्र सिंह, प्रभाकर आदि मौजूद रहे। संवाद