पिहानी (हरदोई)। कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को प्राइवेट बस ने मुंडन समारोह से लौट रहे बाइक सवार दंपती और उनके बच्चे को कुचल दिया। तीनों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हरियावां पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। बस का चालक पुलिस की हिरासत में है। वहीं पुलिस ने बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मृतकों के परिजनों को सूचना दी है।
शाहजहांपुर के रौजा जंक्शन की रेलवे कालोनी निवासी राजीव मूलरूप से बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम बिनहा के रहने वाले थे। राजीव रेलवे ठेकेदार थे। राजीव के फूफा मिश्रीलाल पिहानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुईयां के चुन्नीपुरवा में रहते हैं। मिश्रीलाल के पौत्र का मुंडन संस्कार था। मुंडन में शामिल होने के लिए राजीव (35) पत्नी वंदना देवी (32), पुत्र नैतिक (दो वर्ष) के साथ बाइक से चुन्नीपुरवा गया था। मंगलवार को बाइक से तीनों रौजा जा रहे थे। हरदोई पिहानी मार्ग पर ग्राम करीमनगर के पास पिहानी की ओर से आ रही प्राइवेट बस ने बाइक सवार दंपती और उनके बच्चे को कुचल दिया। मौके पर ही तीनों ने दम तोड़ दिया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पुलिस ने बाइक के पंजीकरण नंबर के आधार पर परिजनों से संपर्क कर मामले की सूचना दी। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना का पता चलने पर सीओ हरियावां एसआर कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना कर भाग रही बस को हरियावां पुलिस ने पकड़ लिया है। बस के चालक को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
घर पर ही रुका शिवम ही बचा परिवार में
राजीव और वंदना के दो पुत्र थे। बड़ा पुत्र शिवम (6) मुंडन समारोह में नहीं गया था और घर पर ही रुक गया था। छोटे पुत्र नैतिक (2) को राजीव और वंदना साथ में लेकर गए थे। दुर्घटना में राजीव, वंदना और नैतिक की मौत हो गई। अब राजीव के परिवार में शिवम ही बचा है। राजीव पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था। परिवार में कोहराम मच गया है।
हादसे का कारण दोनों तरफ की झाड़ियां भी हैं
पिहानी हरदोई मार्ग पर सड़क के दोनों ओर बड़ी बड़ी झाड़ियां हो गई है। बारिश खत्म होने के बाद भी इन झाड़ियों की कटाई नहीं की गई है। मंगलवार को हुए सड़क हादसे की बड़ी वजह ये झाड़ियां भी रहीं। चालक इन झाड़ियों सेे बचने के लिए वाहन किनारे करने से बचते हैं और इसके चलते दुर्घटनाएं होती हैं। कई जगह स्थिति इतनी खराब है कि मोड़ पर भी झाड़ियां होने से दूसरी तरफ से आने वाला वाहन नहीं दिखता है।
पिहानी (हरदोई)। कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को प्राइवेट बस ने मुंडन समारोह से लौट रहे बाइक सवार दंपती और उनके बच्चे को कुचल दिया। तीनों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हरियावां पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। बस का चालक पुलिस की हिरासत में है। वहीं पुलिस ने बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मृतकों के परिजनों को सूचना दी है।
शाहजहांपुर के रौजा जंक्शन की रेलवे कालोनी निवासी राजीव मूलरूप से बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम बिनहा के रहने वाले थे। राजीव रेलवे ठेकेदार थे। राजीव के फूफा मिश्रीलाल पिहानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुईयां के चुन्नीपुरवा में रहते हैं। मिश्रीलाल के पौत्र का मुंडन संस्कार था। मुंडन में शामिल होने के लिए राजीव (35) पत्नी वंदना देवी (32), पुत्र नैतिक (दो वर्ष) के साथ बाइक से चुन्नीपुरवा गया था। मंगलवार को बाइक से तीनों रौजा जा रहे थे। हरदोई पिहानी मार्ग पर ग्राम करीमनगर के पास पिहानी की ओर से आ रही प्राइवेट बस ने बाइक सवार दंपती और उनके बच्चे को कुचल दिया। मौके पर ही तीनों ने दम तोड़ दिया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पुलिस ने बाइक के पंजीकरण नंबर के आधार पर परिजनों से संपर्क कर मामले की सूचना दी। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना का पता चलने पर सीओ हरियावां एसआर कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना कर भाग रही बस को हरियावां पुलिस ने पकड़ लिया है। बस के चालक को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
घर पर ही रुका शिवम ही बचा परिवार में
राजीव और वंदना के दो पुत्र थे। बड़ा पुत्र शिवम (6) मुंडन समारोह में नहीं गया था और घर पर ही रुक गया था। छोटे पुत्र नैतिक (2) को राजीव और वंदना साथ में लेकर गए थे। दुर्घटना में राजीव, वंदना और नैतिक की मौत हो गई। अब राजीव के परिवार में शिवम ही बचा है। राजीव पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था। परिवार में कोहराम मच गया है।
हादसे का कारण दोनों तरफ की झाड़ियां भी हैं
पिहानी हरदोई मार्ग पर सड़क के दोनों ओर बड़ी बड़ी झाड़ियां हो गई है। बारिश खत्म होने के बाद भी इन झाड़ियों की कटाई नहीं की गई है। मंगलवार को हुए सड़क हादसे की बड़ी वजह ये झाड़ियां भी रहीं। चालक इन झाड़ियों सेे बचने के लिए वाहन किनारे करने से बचते हैं और इसके चलते दुर्घटनाएं होती हैं। कई जगह स्थिति इतनी खराब है कि मोड़ पर भी झाड़ियां होने से दूसरी तरफ से आने वाला वाहन नहीं दिखता है।