हरदोई। पोषण ट्रैकर ऐप पर काम न करने पर टड़ियावां और टोडरपुर की 30 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय रोका गया है। डीपीओ ने बताया कि लगातार मानदेय रोके जाने वाले कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त की जाएगी।
आंगनबाड़ी केंद्रों की गतिविधियों में बच्चों का वजन, लंबाई, ऊंचाई, टेक होम राशन और होम विजिट को अपलोड किए जाने की व्यवस्था पोषण ट्रैकर ऐप पर दी गई है। डीपीओ बुद्धि मिश्रा ने बताया कि टड़ियावां के आंगनबाड़ी केंद्र हरीपुर ग्रंट, इटौली, परसनी, बांधा, खजुआ, सैंती, मझारी, तौकलपुर, भारतपुरवा, तरी, बहोरवा, गुरुदयालपुरवा, खड़रौआ, भट्ठापुरवा, भोलापुरवा खेरवा और बोझवा के कार्यकर्ताओं ने कोई भी गतिविधि अपलोड नहीं की है।
इसी प्रकार टोडरपुर परियोजना के 15 केंद्रों के कार्यकर्ताओं ने भी गतिविधि अपलोड नहीं की हैं। इन केंद्रों के कार्यकर्ताओं का पांच-पांच दिन का मानदेय रोका गया है।