हरदोई। सवायजपुर थाने में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कर्मचारी ने हल्का लेखपाल, दस्तावेज लेखक समेत सात लोगों पर धोखाधड़ी करके खेत का बैनामा कराने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शहर के अशरफ टोला निवासी अनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि वह हरपालपुर के लमकन गांव के मूल निवासी हैं। वह अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में बाबू के पद पर तैनात हैं।
गांव में उसकी जमीन है। जिस पर 22 जनवरी को कुछ लोग कब्जा करने पहुंचे। जब उसे पता चला, तो उसने जानकारी की। उसे बताया गया कि उसकी भूमि का बैनामा किया गया है।
उसने थाने पहुंच कर दस्तावेज लेखक विपिन कुमार यादव, हल्का लेखपाल राज सिंह, यदुवीर सिंह, अजय पाल सिंह, प्रशांत कुमार यादव व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगा तहरीर दी।
उसने बताया कि उक्त लोगों ने फर्जी फोटो लगाकर उनके खेत का नौ दिसंबर 2021 को सब रजिस्ट्रार कार्यालय में बैनामा कराया। सवाजपुर कोतवाल सुनील कुमार ने बताया पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। रविवार की शाम को रिपोर्ट दर्ज की गई है।