पिहानी। पिहानी कोतवाली क्षेत्र के पिहानी-जंगबहादुरगंज मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर पुलिया से नीचे गिर गई। हादसे में बाइक सवार एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को चोटें आई हैं।
पिहानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर वसीठ निवासी शिशुपाल वाल्मीकि (25) अब्दुल्ला नगर में स्थित एक इंटर कॉलेज में प्राइवेट सफाई कर्मी था। मंगलवार को वह स्कूल से शाम पांच बजे भाई नन्हा (17) के साथ बाइक से गांव कुंवरपुर वसीठ जा रहा था। इसी दौरान पिहानी-जंगबहादुरगंज मार्ग पर रैंगाई और जरौना के बीच में स्थित एक पुलिया के पास बाइक अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी।
शिशुपाल की मौके पर ही मौत हो गई। वह हेलमेट नहीं लगाए था। भाई नन्हा घायल हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल नन्हा को परिजनों की मदद से सीएचसी पिहानी भेजा गया। शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी में रखवा दिया गया। मृतक पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था और अविवाहित था।
पिहानी। पिहानी कोतवाली क्षेत्र के पिहानी-जंगबहादुरगंज मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर पुलिया से नीचे गिर गई। हादसे में बाइक सवार एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को चोटें आई हैं।
पिहानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर वसीठ निवासी शिशुपाल वाल्मीकि (25) अब्दुल्ला नगर में स्थित एक इंटर कॉलेज में प्राइवेट सफाई कर्मी था। मंगलवार को वह स्कूल से शाम पांच बजे भाई नन्हा (17) के साथ बाइक से गांव कुंवरपुर वसीठ जा रहा था। इसी दौरान पिहानी-जंगबहादुरगंज मार्ग पर रैंगाई और जरौना के बीच में स्थित एक पुलिया के पास बाइक अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी।
शिशुपाल की मौके पर ही मौत हो गई। वह हेलमेट नहीं लगाए था। भाई नन्हा घायल हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल नन्हा को परिजनों की मदद से सीएचसी पिहानी भेजा गया। शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी में रखवा दिया गया। मृतक पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था और अविवाहित था।