गोंडा। जिले में डेंगू का प्रकोप कम नहीं हो रहा है, हर रोज डेंगू के केस सामने आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। शनिवार को डेंगू संक्रमित छात्र को जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया। हालत गंभीर होने पर लखनऊ के राम मनोहर लोहिया संस्थान रेफर कर दिया गया। शनिवार को आठ मरीजों के साथ डेंगू संक्रमितों की संख्या बढ़कर 168 पहुंच गई।
इटियाथोक के अहिरौलिया निवासी छात्र प्रमोद कुमार पिछले कई दिनों से तेज बुखार से पीड़ित था। बुखार कम न होने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटियाथोक ले जाया गया। राहत न मिलने से जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया, जहां रिपोर्ट में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई। छात्र की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ के राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के लिए रेफर कर दिया गया। आठ अन्य मरीजों की डेंगू रिपोर्ट संक्रमित आई, जिसके साथ डेंगू मरीजों की तादात बढ़कर 168 हो गई।
वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू के इलाज व बचाव के इंतजाम नाकाफी हैं। समय से डॉक्टर न मिलने से मरीजों को जिला अस्पताल आना पड़ रहा है। सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा ने कहा कि सीएचसी पर डेंगू मरीजों के इलाज व बचाव के उचित इंतजाम किए गए हैं। डेंगू संक्रमितों के घर पर या आस पास आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।