लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Farrukhabad News ›   dead body thrown in the garden After killing the child in farrukhabad

खौफनाक: बालक की निर्मम हत्या कर शव बाग में फेंका, गायब मिला चेहरे से मांस व आंखें

क्राइम डेस्क, अमर उजाला, फर्रुखाबाद Published by: शिखा पांडेय Updated Thu, 10 Jun 2021 01:46 PM IST
सार

बालक आठ जून को लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी खोजबीन की पर उसका कुछ पता नहीं चला। इस पर बुधवार को यामीन ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। गुरुवार सुबह गांव के फुरकान के बाग में उसका शव मिला।

बालक की निर्मम हत्या
बालक की निर्मम हत्या - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

फर्रुखाबाद के गजियाबाद गांव के जरदोरी कारीगर के लापता पुत्र का शव गुरुवार को अमरूद के बाग में पड़ा मिला। पिता ने कपड़ों से शिनाख्त की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तीन दिन पहले गला घोटकर हत्या की पुष्टि हुई है। कुकर्म की आशंका पर स्लाइड बनवाई गई है। 


शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव अमेठी जदीद के मजरा गजियाबाद निवासी जरदोजी कारीगर यामीन मंसूरी का पुत्र अमान उर्फ फतेह अली (10) प्राथमिक स्कूल में कक्षा दो में पढ़ता था। मंगलवार सुबह 11 बजे वह लापता हो गया था। यामीन की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था।

 

गांव निवासी राधे गुरुवार सुबह मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के मोहल्ला भीखमपुरा निवासी फुरकान के अमरूद के बाग में घास छीलने गया था। बाग में उसने बालक का क्षतविक्षत शव देखकर ग्रामीणों को जानकारी दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसी बीच यामीन भी पहुंच गए।

उन्होंने कपड़ों से पुत्र की शिनाख्त की। शव को जानवरों ने क्षतविक्षत कर दिया था। चेहरे पर केवल हड्डी ही रह गई थी। आंखें गायब थीं। सिर की ऊपरी हड्डी टूटी थी। दोनों हाथ भी जानवरों ने नोंच डाले थे। पास में एक जोड़ी चप्पल पड़ी थी।

छात्र का शव मिलने की सूचना पर एसपी अशोक कुमार मीणा, सीओ सिटी नितेश सिंह, कोतवाल वेद प्रकाश पांडेय, एसओजी प्रभारी जेपी शर्मा भी बाग पहुंचे। पुलिस ने पिता से जानकारी ली। पिता ने किसी रंजिश से इंकार किया है। खुलासे के लिए एसपी ने तीन टीमें लगाई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;