इटावा। महिला ने बकेवर थाने में पति सहित पांच लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। ससुराल पक्ष पर हाथ की नस काटने और बकेवर चौराहे पर घायल अवस्था में छोड़ने का आरोप है। पुलिस जांच में जुट गई है।
बकेवर थाना क्षेत्र के लखना के महेश्वरी निवासी कीर्ति उर्फ रेनू ने बताया कि पांच साल पहले उसकी शादी औरैया के दिबियापुर के कंचौसी निवासी अमित गुप्ता से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे।
आरोप लगाया कि 23 अक्तूबर की रात 11 बजे ससुराल वालों ने मारपीट की फिर हाथ की नस काट दी। बेहोश होने पर ससुराली उसे बकेवर चौराहे पर फेंक गए। बकेवर थाना प्रभारी विद्या सागर सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर पति अमित गुप्ता, सास सुंदर, देवर किशन और शिवम सहित चचिया ससुर गंठे पर मुकदमा दर्ज किया गया है।