इटावा। करीब सवा माह पूर्व नोएडा से किराए पर लेकर आए जायलो को लूटने वाले गिरोह का एक सदस्य जायलो समेत पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस अब उसके तीन साथियों की तलाश कर रही है।
सिविललाइन थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उन्होंने घेराबंदी करके यूपी 75 एन 9458 की प्लेट लगी जायलो गाड़ी को मय चालक के पकड़ लिया। पूछताछ की तो उसने अपना नाम योगेंद्र सिंह पुत्र राजबहादुर निवासी कामेत थाना बढ़पुरा बताया। जायलो पर लगे नंबर किसी ट्रैक्टर के थे। बाद में सख्ती से पूछताछ में योगेंद्र ने बताया कि जायलो सर्मीकुंज अपार्टमेंट सेक्टर 66 निवासी समीर पांडेय पुत्र शंभूनाथ पांडेय की है। उसने साथियों पंकज जाटव पुत्र जोर सिंह निवासी कामेत व अजय पुत्र जगराम निवासी कामेत और विकास निवासी कानपुर के साथ मिलकर प्रशांत उर्फ मिस्टर पुत्र बृजेंद्र निवासी दुबरऊ बुलंदशहर के सहयोग से 7 अप्रैल को वृंदावन से विदा कराने के लिए बुक की थी। चालक सुरेश पुत्र सत्यवीर निवासी भोजपुर अलीगढ़ जायलो को लेकर वृंदावन के लिए रवाना हुआ। रात लगभग एक बजे वृंदावन के पास स्थित फ ौजी ढाबा पर गाड़ी रुकी उसी समय चालक सुरेश को पानी में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और बाद में उसकी जेब से नगदी 4200 व मोबाइल लूट लिए और उसे हाईवे के किनारे खाई में फेंक दिया और गाड़ी लेकर भाग निकले।
एसएसपी राजेश मोदक ने बताया कि इसकी जानकारी देकर गाड़ी मालिक व चालक को बुलाया गया। चालक ने यहां आकर योगेंद्र की शिनाख्त की है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में इसने अपने साथियों के नाम बताए है। उनकी तलाश की जा रही है।
इटावा। करीब सवा माह पूर्व नोएडा से किराए पर लेकर आए जायलो को लूटने वाले गिरोह का एक सदस्य जायलो समेत पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस अब उसके तीन साथियों की तलाश कर रही है।
सिविललाइन थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उन्होंने घेराबंदी करके यूपी 75 एन 9458 की प्लेट लगी जायलो गाड़ी को मय चालक के पकड़ लिया। पूछताछ की तो उसने अपना नाम योगेंद्र सिंह पुत्र राजबहादुर निवासी कामेत थाना बढ़पुरा बताया। जायलो पर लगे नंबर किसी ट्रैक्टर के थे। बाद में सख्ती से पूछताछ में योगेंद्र ने बताया कि जायलो सर्मीकुंज अपार्टमेंट सेक्टर 66 निवासी समीर पांडेय पुत्र शंभूनाथ पांडेय की है। उसने साथियों पंकज जाटव पुत्र जोर सिंह निवासी कामेत व अजय पुत्र जगराम निवासी कामेत और विकास निवासी कानपुर के साथ मिलकर प्रशांत उर्फ मिस्टर पुत्र बृजेंद्र निवासी दुबरऊ बुलंदशहर के सहयोग से 7 अप्रैल को वृंदावन से विदा कराने के लिए बुक की थी। चालक सुरेश पुत्र सत्यवीर निवासी भोजपुर अलीगढ़ जायलो को लेकर वृंदावन के लिए रवाना हुआ। रात लगभग एक बजे वृंदावन के पास स्थित फ ौजी ढाबा पर गाड़ी रुकी उसी समय चालक सुरेश को पानी में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और बाद में उसकी जेब से नगदी 4200 व मोबाइल लूट लिए और उसे हाईवे के किनारे खाई में फेंक दिया और गाड़ी लेकर भाग निकले।
एसएसपी राजेश मोदक ने बताया कि इसकी जानकारी देकर गाड़ी मालिक व चालक को बुलाया गया। चालक ने यहां आकर योगेंद्र की शिनाख्त की है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में इसने अपने साथियों के नाम बताए है। उनकी तलाश की जा रही है।