पड़ाव। जिला महिला क्रिकेट संघ की ओर से त्रिकोणीय महिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में बनारस ब्रदर्स ने एंबिशन स्कूल को दो विकेट से पराजित कर दिया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि संतोष यादव और विशिष्ट अतिथि कुढ़कला के प्रधान धीरज यादव धीरु ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया।
टॉस जीत कर पहले खेलते हुए एंबिशन ने बीस ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए। टीम की ओर से अनजीता ने 21, नेहा ने 25, ममता ने 17 रन बनाए। अतिरिक्त के रूप में 27 रन मिले। बनारस बदर्स की ओर से रोशन और अंकिता ने दो दो विकेट लिए जबकि मुस्कान और शायमा ने एक एक विकेट झटके। जवाब में खेलते हुए बनारस ब्रदर्स ने 19.5 ओवरों 8 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोशन ने 16, नीतू ने 15, पूनम ने 10 रन बनाए। अतिरिक्त के रूप में 35 रन मिले। मैन आफ द मैच रोशन रहीं। अंपायरिंग दीपक यादव और अमन शास्त्री ने की। स्कोरर प्रणय शर्मा रहे। इस मौके पर एसके हैदर,ध्याचंद यादव, राजाराम सोनकर, मोनू चौहान, प्रदीप यादव रहे। संचालन मुकेश पटेल और वरूण यादव ने किया। अतिथियों का स्वागत अभिषेक,
पड़ाव। जिला महिला क्रिकेट संघ की ओर से त्रिकोणीय महिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में बनारस ब्रदर्स ने एंबिशन स्कूल को दो विकेट से पराजित कर दिया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि संतोष यादव और विशिष्ट अतिथि कुढ़कला के प्रधान धीरज यादव धीरु ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया।
टॉस जीत कर पहले खेलते हुए एंबिशन ने बीस ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए। टीम की ओर से अनजीता ने 21, नेहा ने 25, ममता ने 17 रन बनाए। अतिरिक्त के रूप में 27 रन मिले। बनारस बदर्स की ओर से रोशन और अंकिता ने दो दो विकेट लिए जबकि मुस्कान और शायमा ने एक एक विकेट झटके। जवाब में खेलते हुए बनारस ब्रदर्स ने 19.5 ओवरों 8 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोशन ने 16, नीतू ने 15, पूनम ने 10 रन बनाए। अतिरिक्त के रूप में 35 रन मिले। मैन आफ द मैच रोशन रहीं। अंपायरिंग दीपक यादव और अमन शास्त्री ने की। स्कोरर प्रणय शर्मा रहे। इस मौके पर एसके हैदर,ध्याचंद यादव, राजाराम सोनकर, मोनू चौहान, प्रदीप यादव रहे। संचालन मुकेश पटेल और वरूण यादव ने किया। अतिथियों का स्वागत अभिषेक,