किशोरी के अपहरण की
कोशिश, गांव में तनाव
दिनदहाड़े घर में घुसे थे आरोपी, रिपोर्ट दर्ज नहीं
अमर उजाला ब्यूरो
आसफपुर (बदायूं)। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को दिनदहाड़े दूसरे समुदाय के लोगों ने घर में घुसकर एक किशोरी को ले जाने का प्रयास किया। चीख पुकार सुनकर एकत्र हुए ग्रामीणों ने पुलिस को तुरंत सूचना दी। इस पर आरोपी गांव से भाग गए। यह मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।
यह मामला थाना क्षेत्र के ग्राम पाठकपुर का है। यहां के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार की शाम करीब छह बजे उनकी 13 वर्षीय बेटी खेत से चारा लेकर लौट रही थी। उसी समय रास्ते में गांव के ही दूसरे समुदाय के युवक ने किशोरी को बुरी नीयत से दबोच लिया। उससे बोला कि वह 500 रुपये ले और उसके साथ बाग में चले। इस पर किशोरी ने शोर मचा दिया, जिससे आरोपी मौके से भाग गया। आरोप है कि आरोपी देर रात अपने तीन-चार साथियों के साथ किशोरी के घर आ धमका और उसे घर से खींचने का प्रयास किया। ले जाने को जबरदस्ती करने पर किशोरी ने चीख पुकार कर दी। इससे मौके पर कई ग्रामीण एकत्र हो गए। आरोपी उन्हें धमकी देते हुए फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के घर दबिश दी लेकिन कोई भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। पीड़िता के पिता ने थाने में तहरीर दी है। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस इस मामले में फैसले का दबाव बना रही है। घटना से गांव में तनाव बना हुआ है। इस संबंध में सीओ बिसौली मुन्नालाल ने बताया कि मामला आज ही उनके संज्ञान में आया है। पुलिस को इस मामले में तुरंत जांच कर कार्रवाई के लिए कहा गया है।