लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bijnor News ›   Two rounds of talks failed, late evening GM was taken hostage

Bijnor News: दो दौर की वार्ता विफल, किसान पूरे बकाया भुगतान करने पर डटे

Meerut Bureau मेरठ ब्यूरो
Updated Tue, 10 Jan 2023 11:59 PM IST
Two rounds of talks failed, late evening GM was taken hostage
हल्दौर क्षेत्र में बिलाई शुगर मिल के गेट पर क्रमिक अनशन पर बैठे राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के का - फोटो : BIJNOR
बिजनौर। शीतलहर, कोहरा और हाड़ कंपा देने वाली ठंड होने से जनपद का न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री पहुंच गया, लेकिन किसान बकाया भुगतान व अन्य मांगों के निदान को लेकर भाकियू के बैनर तले कलक्ट्रेट में तंबू डालकर धरने पर डटे रहे। प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में मिल अधिकारी, अन्य विभागों के अधिकारी और किसानों के प्रतिनिधि मंडल के बीच दो दौर की वार्ता हुई, लेकिन वह भी बेनतीजा रही। वार्ता के बाद आंदोलित किसानों ने बिलाई चीनी मिल के जीएम को अपने बीच बैठाकर बंधक बनाया।

कलक्ट्रेट में चल रहे धरने पर को संबोधित करते मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर ने कहा कि बिलाई, बिजनौर, चांदपुर और नजीबाबाद गन्ना चीनी मिल भुगतान में देरी कर रही है। बिलाई चीनी मिल ने अभी तक पिछले सत्र का गन्ना भुगतान नहीं किया है। इससे किसानों को आर्थिक तंगी झेलनी पड़ रही है। कहा कि चीनी मिलें गन्ना पुराने दाम पर ले रही है, लेकिन मैली के दाम बढ़ाकर बेच रहे हैं। हरिद्वार जिलाध्यक्ष व जिला प्रभारी बिजनौर विजय शास्त्री ने कहा कि भाकियू किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगा।

धरने पर मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर, जिला प्रभारी बिजनौर विजय शास्त्री, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, होशियार सिंह, महिला जिलाध्यक्ष उपमा चौहान, युवा जिलाध्यक्ष सरदार वरिंदर सिंह, सोनू चौधरी, सुनील प्रधान, नरदेव सिंह, संदीप त्यागी, वरुण गुर्जर, कोमन सिंह, गजेंद्र सिंह, कविराज सिंह, धर्मेंद्र सिंह, जय सिंह, रामकुमार सिंह, जगत सिंह, लवकेश सिंह, परवेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
16 जनवरी को बिलाई चीनी मिल पर होगी महापंचायत
हल्दौर। बिलाई चीनी मिल से समस्त बकाया भुगतान ब्याज सहित दिलाए जाने को लेकर किसानों का क्रमिक अनशन मंगलवार को नवें दिन भी जारी रहा। धरने पर संगठन के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार उर्फ बिट्टू चौधरी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महासचिव कैलाश लांबा ने कहा कि 16 जनवरी को मिल गेट पर होने वाली महापंचायत में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह पहुंचेंगे। महापंचायत की सफलता के लिए गांव गांव जनसंपर्क को टीमें बनाई गई है।
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले बिलाई मिल पर चल रहे धरने पर मंगलवार को जिला संयोजक भीम सिंह, कपिल राणा, वीरेंद्र सिंह, हितेंद्र सिंह, देवेंद्र शर्मा, पतराम सिंह क्रमिक अनशन पर रहे। संगठन के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार उर्फ बिट्टू चौधरी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महासचिव कैलाश लांबा ने कहा कि किसानों के गन्ने का समस्त बकाया भुगतान लेकर ही रहेंगे। वेद प्रकाश चौधरी ने कहा कि गांवों में जाकर पदाधिकारी किसानों से महापंचायत में पहुंचने की अपील की जा रही है। मंडल प्रभारी आईटी सेल मुरादाबाद गौरव कुमार ने विचार व्यक्त किए। धरने पर योगेंद्र कुमार उर्फ बिट्टू, गोविंद सिंह, कामेंद्र सिंह, सुरेंद्र चौधरी, ठाकुर नरेंद्र सिंह, चौधरी मदन सिंह, सुजान चौधरी, ब्रजपाल सिंह, निपेंद्र सिंह, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

बिजनौर कलक्ट्रेट में धरने पर बिलाई चीनी मिल के जीएम जयवीर सिंह को बंधक बनाकर वार्ता करते भाकियू क

बिजनौर कलक्ट्रेट में धरने पर बिलाई चीनी मिल के जीएम जयवीर सिंह को बंधक बनाकर वार्ता करते भाकियू क- फोटो : BIJNOR

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed